Breaking News

आसमान से मौत बनकर गिरी गाज : एमपी में बाप बेटी व भतीजे की मौत 6 लोग घायल

आसमान से मौत बनकर गिरी गाज : एमपी में बाप बेटी व भतीजे की मौत 6 लोग घायल
बारिश से बचने खेत में बने कमरे में छिपे थे सभी, खिड़की में खडे़ थे पिता पुत्री व भतीजा तभी मौत बनकर गिरी गाज
तेज खबर 24 जबलपुर।


मध्यप्रदेश के जबलपुर में सोमवार को आसमान से मौत बनकर गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए।
मृतकों में यादव परिवार के पिता पु़़़त्री सहित भतीजा शामिल है जबकि गांव के अन्य 6 लोग भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गए है।
बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब यादव परिवार सहित इलाके के अन्य लोग खेत में काम कर रहे थे तभी अचानक बारिश व गरज चमक के बीच यह सभी खेत में ही बने एक मकान में छिप गए इस बीच आकाशीय बिजली गिरने से मकान की खिड़की में खड़े पिता पु़़़त्री सहित भतीजे की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए।
घटना सोमवार को जबलपुर के चरगवां थाना क्ष़़़ेत्र में हुई है। जानकारी के मुताबिक ग्राम जमुनिया निवासी रामजी यादव अपनी बेटी माया व भतीजे साहिल के साथ खेत में काम कर रहे थे। वहीं बगल के खेत में कुछ मजदूर भी काम रहे थे इसी बीच शाम करीब 5 बजे अचानक से बारिश शुरु हो गई और सभी रामजी के खेत में बने मकान में छिप गए।
घटना के वक्त मारने वाले पिता पु़़़त्री सहित भतीजा मकान की खिड़की पर थे तभी तेज गरजना के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीनों झुलस गए जबकि अन्य मौजूद लोग बेहोश हो गए। घटना के बाद सभी को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने पिता पु़़़त्री व भतीजे को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य का उपचार जारी है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …