अंण्डरवेयर के ऐड ने सोशल मीडिया में मचाया बवाल : एक्टर व एक्ट्र्रेस जमकर हो रहे ट्र्रोल
तेज खबर 24 बॉलीवुड।
टीबी और सोशल मीडिया प्लेटफार्म में प्रसारित हो रहे अण्डरवेयर के ऐड ने इन दिनों सोशल मीडिया में बवाल मचाकर रखा है। यहां कभी एक्टर और एक्ट्रेस ऐड से ही फेमस हो जाते है तो कभी यही ऐड एक्टर और एक्ट्रेस के लिये विवादित साबित हो जाते है।
दरअसल सोशल मीडिया में इन दिनों अण्डरवेयर के ऐड की चर्चा जोरों पर है जिसे लेकर बॉलीवुड एक्टर व एक्ट्रेस को सोशल मीडिया यूजर्स जमकर खरी खोटी सुना रहे है।
बता दें कि सोशल मीडिया में लोग ऐड के साथ साथ ऐड करने वाले एक्ट्र्रेस व एक्टर की जमकर आलोचना कर रहे है।
गौरतलब है कि यह ऐड अण्डरवेयर का है जिसमें एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना एक योग इंस्ट्रक्चर बनी है जबकि एक्टर विक्की कौशल योग करते नजर आ रहे है। इस ऐड में रश्मिका योग करते हुये विक्की कौशल के अंडरवेयर स्ट्रैप को देखते हुये पॉइट्स देती नजर आती है और अंडरवेयर की स्ट्रैप देखते देखते प्वाइंट्स भूल जाती है।
इस ऐड को देखकर यूजर्स के साथ एक्टर व एक्ट्रेस के फैन बिफर गए और उन पर सोशल मीडिया पर जमकर गुस्सा निकाल रहे है।
एक यूजर ने लिखा है कि अगर जेंडर रिवर्स कर जाएं तो खुद को केमिस्ट बोलने वाले लोग इस ऐक्टर को बैन कर देगें तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि पैसों के लिये लोग कुछ भी करने को तैयार है, विश्वास नहीं होता कि ऐड एजेंसी इतना नीचे जा रही है।
बता दें कि सोशल मीडिया में ऐड को लेकर मचे बवाल के लिये बीच अब तक एक्टर व एक्ट्रेस की ओर से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है।