Breaking News

एक ऐसी महिला जिसने 16 हजार मर्दो से बनाए संबंध, अब बसाने जा रही घर, जानिए कौन है…

एक ऐसी महिला जिसने 16 हजार मर्दो से बनाए संबंध, अब बसाने जा रही घर, जानिए कौन है…
तेज खबर 24 तड़का न्यूज।


देश और दुनिया में आपने अजब गजब किस्से सुने होगे, लेकिन कुछ ऐसे किस्से होते है जो सच तो होते है लेकिन उन किस्सों में यकीन नहीं होता। कुछ ऐसा ही किस्सा है दुनिया की एक ऐसी महिला का जिसने अपनी जिंदगी के 20 सालों में 16 हजार मर्दो के साथ संबंध बनाए है।
दरअसल महिला की यह कहानी कोई काल्पनिक कहानी नहीं बल्कि सच्ची घटना है जिसे महिला ने खुद शेयर किया है।


दरअसल यह सच्ची कहानी है एक सेक्स वर्कर महिला की जिसने एक या दो नहीं बल्कि 16 हजार मर्दो के साथ संबंध बनाने की बात को सोशल मीडिया के माध्यम से साझा किया है जो इन दिनों सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई है।
आपको बता दें कि इस कहानी में चौकाने वाली बात तो यह है कि 16 हजार मर्दो के साथ संबंध बनाने वाली यह महिला अब शादी रचाने वाली है जिसने अपना जीवन साथी भी ढूढ़ लिया है।

खबरों के मुताबिक महिला का नाम है एश्ले जिसका सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर टिकटॉक अकाउंट उपलब्ध है। यह महिला अक्सर अपनी जिंदगी से जुड़ी कहानियां शेयर करती रहती है लेकिन इस बार उसने जो कहानी शेयर की है वह बेहद ही हैरतंगेज है।
एश्ले नाम की इस महिला ने अपनी कहानी में बताया है कि वह काफी समय तक सेक्स वर्कर की जिंदगी बिताई है जिस दौरान उसने 16 हजार मर्दो के साथ रिलेशन बनाया है। हांलाकि एश्ले अपने इस प्रोफेसन से बाहर निकल चुकी है और वह अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने के लिये शादी रचाने जा रही है।

सपने में भी नहीं सोचा था प्यार और शादी का ख्याल

मीडिया की खबरों के मुताबिक एश्ले ने अपनी कहानी में बताया कि उसने कभी प्यार और शादी के बारे में अपने सपनों में भी नहीं सोचा था। एश्ले ने बताया कि उसकी जिंदगी में एक ऐसा शख्स आया जिसने उसकी जिंदगी ही बदल दी और अब वह खुशहाल जिंदगी जीने जा रही है।
एश्ले ने बताया कि उसने पुरानी जिंदगी के बारे में अपने मंगेतर को सब कुछ बता दिया जिस पर उसे कोई ऐतराज नही और अब दोनों खुशी खुशी नए जीवन की शुरुआत करने जा रहे है।

About RAHUL VERMA

Check Also

बेटे की जान बचाने पिता नें दे दी अपनी जान, देखने वालों की कांप उठी रूह, जानिए क्या है मामला…

तेज खबर 24 शहडोल।कहते पिता बच्चों का रक्षक होता है …पिता एक विशाल वृक्ष की …