Breaking News

रीवा में 10वीं छात्र के अपहरण की कहानी : 10 बजे अपहरण 12 बजे बरामद, महज 2 घंटे में पर्दाफाश …


रीवा में 10वीं छात्र के अपहरण की कहानी : 10 बजे अपहरण 12 बजे बरामद, महज 2 घंटे में पर्दाफाश …
चाकू व कटटे की नोक पर अपहरण कर जंगल में बनाया बंधक, फिर गूगल पे पर मांगी 50 हजार की फिरौती…
यूपी से नदी पार कर रोजाना एमपी के चाकघाट स्कूल आता था छात्र, रैकी कर बदमाशो ने की वारदात…
तेज खबर 24 रीवा


घर से स्कूल जाने के लिये निकले छात्र का चाकू व कट्टे की नोक पर हुये अपहरण के महज 2 घंटे के भीतर रीवा पुलिस ने सनसनीखेज वारदात का खुलाशा कर दिया है। पुलिस ने सोहागी के बरा खुर्द स्थित जंगल में बंधक बनाए गए अप्रहृत छात्र को बरामद कर लिया है साथ ही एक अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है।
मामला रीवा के चाकघाट थाना क्षेत्र का है जहां आज सुबह यूपी के खीरी से रीवा के चाकघाट स्थित स्कूल आ रहे 10वीं के छात्र का बाइक सवार 2 बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। बदमाश छात्र को चाकघाट के अतरैला बारा से अगवा कर लिया और फिर उसे सोहागी के बरा खुर्द स्थित जंगल ले गए जिसके बाद उसी के मोबाइल से परिजनों को फोन कर 50 हजार की फिरौती मांगी थी। मामले में अपहरण के घटना की खबर मिलते ही एसपी नवनीत भसीन के निर्देश पर त्योंथर एसडीओपी समरजीत सिंह परिहार व सोहागी थाना प्रभारी अभिषेक पटेल ने सायबर सेल प्रभारी वीरेन्द्र पटेल की मदद से अप्रहृत किये गए छात्र को बरा खुर्द जंगल से सुरक्षित बरामद कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक यूपी के खीरी थाना क्षेत्र नरौर निवासी प्रियांशू मिश्रा रीवा के चाकघाट स्थित सेंट मैरी स्कूल में कक्षा 10वीं का छात्र था। बताया गया कि रोजाना की तरह छात्र प्रियांशू आज सुबह नाव से बेलन नदी पार कर चाकघाट के अतरैला बारा पहुंचा और बस का इंतजार कर रहा था तभी बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे और स्कूल छोड़ने के बाहाने अपने साथ बाइक में बैठाकर सोहागी के बरा खुर्द जंगल ले गए और उसे चाकू व कट्टे की नोक पर बंधक बनाकर उसी के मोबाइल फोन से परिजनों को फोन कर गूगल पे पर 50 हजार की फिरौती की रकम मंगा रहे थे। यहां बदमाशों द्वारा किये गए फिरौती के फोन के बाद परिजनों से पुलिस से संपर्क किया जिसके बाद एमपी के साथ साथ यूपी पुलिस अलर्ट मूड पर आ गई। हालाकि इससे पहले की यूपी पुलिस हरकत में आती तब तक महज 2 घंटे के भीतर रीवा पुलिस ने जंगल में बंधक बनाए गए अप्रहृत हुये छात्र को सुरक्षित बरामद कर एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा आरोपी फरार बताया गया है। इस पूरे मामले में त्योथर एसडीओपी समरजीत सिंह परिवार व सोहागी थाना प्रभारी अभिषेक पटेल सहित सायबर सेल टीम की महती भूमिका रही है। वहीं मामले का खुलाशा होने के बाद यूपी पुलिस भी रीवा के सोहागी पहुंच चुकी है जो घटना से जुड़ी जानकारी एकत्रित कर रही है।


नाव से नदी पार का बस का इंतजार कर रहा था छात्र
बदमाशों ने जिस छात्र का अपहरण किया था वह यूपी और एमपी की सीमा पर स्थित बेलन नदी को नाव से पार करने के बाद एमपी के चाकघाट स्थित अतरैला बारा पहुंचा था, जिसके बाद छात्र सड़क के किनारे खड़े होकर बस का इंतजार कर रहा था। बदमाशों ने पहले छात्र को स्कूल छोड़नें के लिये बाइक में बैठने कहा लेकिन जब वह बाइक नहीं बैठा तो चाकू वा कट्टे की नोक पर जबरन बैठाकर अपने साथ सोहागी के बरा खुद स्थित जंगल ले गए।

जंगल में बंधक बनाकर गूगल पें पर मंगा रहे थे 50 हजार की फिरौती की रकम
छात्र का अपहरण करने के बाद बदमाशों ने उसी के मोबाइल से परिजनों को फोन लगाया। पहले तो बदमाशों ने छात्र के अपहरण की खबर परिजनों को दी जिसके बाद बेटे की सलामती के लिये 50 हजार की फिरौती मांग जो गूगल पें पर मंगाने की बात कर रहे थे। बदमाशों ने छात्र को जल्दी पैसें मंगाने के लिये टार्चर भी किया इसी बीच पुलिस ने जंगल की घेराबंदी कर अप्रहृत छात्र को बदमाशों को चंगुल से छुड़ा लिया।


10 बजे अपहरण 12 बजे पर्दाफाश
बदमाशों द्वारा किये गए अपहरण के बाद पुलिस ने महज 2 घंटे का ऑपरेशन चलाकर सनसनीखेज वारदात का खुलाशा कर दिया। छात्र के परिजनों द्वारा दी गई सूचना के बाद एसपी नवनीत भसीन ने त्योथर एसडीओपी के नेतृत्व में टीम गठित कर सर्च ऑपरेशन चलाया जिस दौरान सायबर सेल प्रभारी वीरेन्द्र पटेल व उनकी टीम ने फिरौती के लिये किये गए कॉल को ट्रैस किया जिसके बाद एसडीओपी समरजीत सिंह ने सोहागी थाना प्रभारी अभिषेक पटेल के साथ मोर्चा सम्भाला और जंगल की घेराबंदी कर बंधक बनाए गए छात्र को सकुशल बरामद कर एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा फरार हो गया।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …