Breaking News

अश्लील वीडियो कॉल से सवाधान : 76 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक हुये ब्लैकमेलिंग का शिकार, लड़की ने ठग लिये 3 लाख 65 हजार रुपए

अश्लील वीडियो कॉल से सवाधान : 76 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक हुये ब्लैकमेलिंग का शिकार, लड़की ने ठग लिये 3 लाख 65 हजार रुपए
पहले सोशल मीडिया में भेजी रिक्वेस्ट फिर वीडियो कॉल कर हो गई न्यूड और करने लगी ब्लैकमेल
तेज खबर 24 भोपाल डेस्क।


यदि आपके सोशल मीडिया अकाउंट में कोई लड़की फ्रैंड है और वह आपसे वीडियो कॉल कर अश्लील बातें करती है या करना चाहती है तो सावधान हो जाइए चूंकि यह कोई साधारण लड़की नहीं बल्कि ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का हिस्सा है जीं हां हम बात कर रहे है सोशल मीडिया पर दोस्ती करने वाले ऐसे गिरोह के लड़कियों की जो आपसे दोस्ती कर वीडियो कॉल में अश्लीलता परोसती है और फिर आपको ठगी का शिकार बना सकती है।
दरसअल कुछ ऐसा ही ठगी का मामला मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले का प्रकाश में आया है जहां एक 76 साल के रिटायर्ड शिक्षक के साथ वीडियो कॉल में न्यूड होकर एक लड़की ने बात कर उन्हे ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया और उन्हें धमकाते हुये 3 लाख 65 हजार रुपए की ठगी का शिकार बना डाला। बताया गया कि 76 साल के रिटायर्ड टीचर को वाट्सएप पर लड़की ने वीडियो कॉल किया और फिर उन्हें झांसे लेकर अश्लील बाते करते हुये न्यूड होकर वीडियो बना डाला जिसके बाद उन्हें सोशल मीडियो में वीडियो वायरल करने देने की धमकी देकर लाखों रुपए ठग लिये। बता दें कि ठगी का शिकार हुये रिटायर्ड टीचर कोई आम टीचर नहीं बल्कि विभिन्न ज्योतिषि संस्था द्वारा सम्मानित एवं गोल्ड मेडलिस्ट है। फिलहाल ठगी का शिकायत रिटायर्ड शिक्षक ने मामले की शिकायत राजगढ़ जिले के कोतवाली थाने में दर्ज करा दी है।


जनिए क्या है घटनाक्रम…
राजगढ़ जिले में रहने वाले 76 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक को सबसे पहले एक लड़की की फ्रैंड रिक्वेस्ट आती है जिसके दूसरे दिन ही उन्हें लड़की का कॉल आता है जो जान पहचान बढ़ाते हुये अश्लील बाते करने शुरु कर देती है। लड़की ने कॉल के बाद वीडियो कॉल किया और बाथरुम में न्यूड हो गई। और इस तरह से बात करने के बाद लड़की ने शिक्षक को बताया कि उसने अपना और उनका वीडियो बना लिया है। पहले तो शिक्षक वीडियो कॉल से हैरान रह गए लेकिन दूसरे दिन ही एक कॉल आता है जिसमें कॉलर खुद को नोएडा क्रांइम ब्रांच का अफसर बताता है जो उन्हें डराते धमाकते हुये 1 लाख 30 हजार रुपए खाते में ट्रांसफर करवा लेता है जिसके कुछ दिन बाद एक बार फिर दूसरा कॉल आता है इस बार भी कॉलर खुद को नोएडा क्राइम ब्रांच का एसपी बताते हुये उन्हें गिरफ्तारी के लिये डराता है और बचाने के नाम पर 2 लाख 35 हजार रुपए खाते में डलवा लेता है। इस तरह से दो बार में 3 लाख 65 हजार की रकम गवाने के बाद पीड़ित रिटायर्ड टीचर को ठगी का अहसास हुआ और थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …