सेक्स रैकेट में 2 बुजुर्ग ग्राहक व 3 महिलाओं के साथ 10 गिरफ्तार : ग्राहक बनकर पहुंची थी पुलिस
2 महिलाआें के आपत्तिजनक हालत में मिले 3 पुरुष, रैकेट चलाने वाली मास्टरमाइंड महिला भी गिरफ्तार
तेज खबर 24 ग्वालियर डेस्क।
ग्वालियर की मुरार थाना पुलिस ने दो माले के मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। यहां ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस ने 3 महिलाओं समेत 10 लोगों को पकड़ा है जिनमें 2 बुजुर्ग ग्राहक भी शामिल है जबकि 2 महिलाओं के साथ 3 पुरुष आपत्तिजनक हालत में मिले। पकड़ा गया यह सेक्स रैकेट मुरार थाना क्षेत्र जडेरुआ डैम के पास प्रीतम माहौर के घर में चल रहा था जहां पुलिस ने मकान मालिक सहित रैकेट चलाने वाली मास्टरमाइंड महिला को भी गिरफ्तार किया है।
यहां रैकेट में पकड़ी गई दोनों महिलाएं शादीशुदा है जो घर की आर्थिक तंगी के चलते देह व्यापार कर रही थी और मास्टरमाइंड महिला उनकी मजबूरी का फायदा उठाती थी।
जानकारी के मुताबिक मुरार थाना प्रभारी शैलेन्द्र भार्गव को सूचना प्राप्त हुई थी कि जडेरुआ डैम के पास प्रीतम माहौर के मकान में सैक्स रैकेट चल रहा है। जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद थाना प्रभारी श्री भार्गव ने महिला पुलिस बल के साथ संबंधित मकान में रेड डाली जहां पुलिस ने एक जवान को पहले ही अंदर ग्राहक बनाकर भेजा था।
रेड के दौरान पुलिस को एक कमरे में दो महिलाएं तीन पुरुष एक साथ मिली तो वहीं दूसरे कमरे में मकान मालिक की पत्नी सहित 7 अन्य लोग भी मिले।
पुलिस द्वारा की गई पूंछताछ में सामने आया है कि यह रैकेट बीते 2 सालों से चल रहा था जहां 24 घंटे देह व्यापार किया जा रहा था। फिलहाल मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किये गए लोगों पर देह व्यापार का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और आंगे की कार्यवाही कर रही है।