Breaking News

मंगलसूत्र के विज्ञापन पर बवाल : तस्वीरें देख यूजर्स ने लिख “मंगलसूत्र या कामसूत्र”

मंगलसूत्र के विज्ञापन पर बवाल : तस्वीरें देख यूजर्स ने लिख “मंगलसूत्र या कामसूत्र”
तेज खबर 24।


देश में इन दिनों विवादास्पद ऐड सुर्खियां में बने हुये है। हाल ही में देश के मशहूर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी का एक विज्ञापन विवादों से घिर गया है।
वैसे तो यह विज्ञापन ज्वैलरी एंड कैंपन इंटिमेट फाइन ज्वैलरी का है लेकिन इस ऐड से जुड़ी जो तस्वीरे सामने आई है उसने सोशल मीडिया में बवाल खड़़ा कर दिया है।


दरअसल इस विज्ञापन की तस्वीरों में अलग अलग मॉडल को ज्वैलरी ब्रांड के मंगलसूत्र का प्रचार करते हुये दिखाया गया है, तस्वीरों में कपल्स के साथ साथ समलैंगिक कपल्स है, जो नए ज्वैलरी कलेक्शन के तहत दा रॉयल बंगाल मंगलसूत्र पहने हुये हैं।


सोशल मीडिया पर इस एड से जुड़़ी तस्वीरों जैसे ही वायरल हुई तो लोगों ने इसे आड़े हाथों ले लिया।
लोग इस एड को अश्लीलता बताते हुये विरोध पर उतर आए है और इसे वापस लेने की मांग कर रहे है।
आपको बता दे कि सोशल मीडिया पर यूजर्स विज्ञापन की तुलना कामसू़त्र से कर रहे है। यूजर्स का कहना है कि मंगलसूत्र है या कामसूत्र। वहीं एक यूजर्स ने तो इसे मंगलसूत्र की जगह अंडरगार्मेंट का विज्ञापन बताया है।

About RAHUL VERMA

Check Also

SEX से इंकार की सजा मौत : प्रेमी नें कैंची घोंप कर की प्रेमिका की हत्या, आरोपी हुआ गिरफ्तार…

प्रेमी की इच्छा पर प्रेमिका नें किया सेक्स से इंकार तो कर दी हत्या, इंस्टाग्राम …