Breaking News

एमपी में सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला के 6 किरदार : नेता, समाजसेवी, पत्रकार, आरटीआई एक्टिविस्ट और योगाचार्य

एमपी में सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला के 6 किरदार : नेता, समाजसेवी, पत्रकार, आरटीआई एक्टिविस्ट और योगाचार्य
रैकेट का खुलाशा होने के बाद महिला के किरदारों का हुआ खुलाशा…
शादीशुदा महिलाओं को काम दिलाने के बहाने करवाती थी देह व्यापार…
तेज खबर 24 एमपी।


मध्यप्रदेश के सिहोर जिले में दो दिन पूर्व पकड़े गए सेक्स रैकेट में महिला सरगना के 6 अलग अलग चेहरे बेनकाब हुये है।
सिहोर में सेक्स रैकेट चलाने वाली सरगना महिला के इन किरदारां में नेता, समाजसेवी, पत्रकार, आरटीआई एक्टिविस्ट, योगाचार्य और रैकेट की सरगना के रुप में सामने आए है।
यह महिला अपने अलग अलग किरदारों की वजह से दूसरी महिलाओं को काम दिलाने का झांसा देती और फिर उनकी मजबूरियों का फायदा उठाकर उन्हें देह व्यापार में धकेल देती।
पुलिस द्वारा किए गए रैकेट के खुलाशे में महिला सरगना के संपर्क में लगभग 15 महिलाएं शामिल है, जिनकी मदद से वह सिहोर जिले में सेक्स रैकेट चला रही थी।
दरअसल सिहोर जिला पुलिस ने दो दिन पूर्व एक सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था, पुलिस ने मौके से महिला पुरुष सहित कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया जहां से कुछ आपत्तिजनक चीजों के साथ नगदी रुपए भी बरामद किये गए।
पुलिस ने जैसे ही इस रैकेट का खुलाशा किया तो रैकेट के साथ पकड़ी गई महिला सरगना के अलग अलग किरदारां का भी खुलाशा हो गया।
बताया गया कि रैकेट चलाने वाली महिला पूर्व में चुनाव भी लड़ चुकी है जो नेता होने के साथ साथ योगाचार्य के भेष में भी नजर आ चुकी है इसके अलावा यह महिला खुद को पत्रकार, आरटीआई एक्टिविस्ट, समाजसेवी भी बताती थी।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि रैकेट में शामिल महिलाएं राजधानी भोपाल की है जिन्हें काम दिलाने के बहाने रैकेट की सरगना द्वारा सिहोर लाकर उनसे देह व्यापार करा रही थी।
पुलिस के मुताबिक रविवार को छापे के दौरान 4 लडकियां, 3 कस्टमर, ड्राइवर, महिला मैनेजर और संचालिका को अरेस्ट किया गया था।
पुलिस ने मामले में प्रारंभिक जांच के बाद सभी महिलाओं को अरोपियों को जमानत पर छोड़ दिया है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …