Breaking News

…जब नईनवेली चाची पर आया भतीजे का दिल, फिर दोनों ने किया ऐसा कि सभी रह गए हैरान, जानिए क्या मामला…

…जब नईनवेली चाची पर आया भतीजे का दिल, फिर दोनों ने किया ऐसा कि सभी रह गए हैरान, जानिए क्या मामला…
परिजनों ने भतीजे के खिलाफ थाने में दर्ज कराई शिकायत…
तेज खबर 24।


घर में नईनवेली दुल्हन बनकर आई चाची पर जब भतीजे का दिल आ गया तो उसने चाची को रिझा लिया और दोनों का प्यार का इस कदर परवान चढ़ा कि दोनां घर से ही भाग गए।
घर की दुल्हन का भतीजे के साथ गायब होते ही परिवारजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई और परिजनों ने थाने पहुंचकर भतीजे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
दरअसल यह चौका देने वाला मामला राजस्थान के भरतपुर का है जहां एक भतीजे को अपने ही नईनवेली चाची से प्यार हो गया और वह चाची को भगाकर ले गया।
जानकारी के मुताबिक मथुरा गेट थाना इलाके में रहने वाले परिवार में युवक की दो साल पहले शादी हुई थी।
युवक की पत्नी की उम्र 19 साल थी और घर में 24 साल का भतीजा था। यहां चाचा के पीठ पीछे भतीजा चाची पर ही डोरे डालने लगा और उसने चाची को अपने प्यार में फंसा लिया।
19 साल की चाची और 24 साल के भतीजे का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों ने घर से भागने की योजना बनाई और फिर मौका पाकर दोनों भाग खडे़ हुये।


पहले तो परिजनों ने दोनों की काफी तलास की लेकिन जब कहीं पता नहीं चला तो थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
बताया गया कि चाची और भतीजे के प्रेम प्रसंग की जानकारी परिजनों को पहले ही हो चुकी थी जिन्हें घरवालों ने समझाइस भी दी थी लेकिन वह नहीं माने और परिवारजनों की आंखों में धूल झोंककर घर से भाग गए।
फिलहाल मामले में परिजनों की शिकायत पर पुलिस घर से भागे चाची भतीजे की तलाश कर रही है।

About RAHUL VERMA

Check Also

बेटे की जान बचाने पिता नें दे दी अपनी जान, देखने वालों की कांप उठी रूह, जानिए क्या है मामला…

तेज खबर 24 शहडोल।कहते पिता बच्चों का रक्षक होता है …पिता एक विशाल वृक्ष की …