रीवा में मजदूर का हाथ कलम : मजदूरी मंगाने पर मालिक ने तलवार से हमला कर धड़ से अलग कर दिया हाथ
तेज खबर 24 रीवा।
मध्यप्रदेश के रीवा जिला स्थित सिरमौर कस्बे में मजदूर का हाथ कलम किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यहां मजदूर का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपनी मेहनत की मजदूरी मांगी थी। बस इतनी सी बात पर मालिक ने तलवार निकाली और मजदूर पर हमला कर उसके हाथ को धड़ से अलग कर दिया।
फिलहाल पुलिस ने घायल मजदूर को उपचार के लिये अस्पताल में दाखिल कराया है तो वहीं हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल क्रूरता का यह मामला रीवा जिले के सिरमौर थाना क्षेत्र डोल गांव का है जहां मकान का निर्माण करने वाले मजदूर के साथ मकान मालिक सहित उसके भाई ने मिलकर ना सिर्फ मारपीट की बल्कि मजदूरी मांगने पर तलवार से उसका हाथ कलम कर दिया है।
यहां तलवार से हुये हमले में मजदूर के हाथ का पंजा कटकर जमीन पर गिर गया जिसे पुलिस एक पॉलिथिन में लेकर घायल के साथ अस्पताल पहुंची।
इधर जिले में हुई क्रूरता की हद पार कर देने वाली इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी सहित उसके सगे भाई को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी अभी भी फरार बताया गया है।
जानिए क्या है पूरा मामला…
जानकारी के मुताबिक सिरमौर के पड़री गांव निवासी अशोक साकेत पेशे से मिस्त्री है जो घर निर्माण का कार्य करता है। बताया गया कि अशोक ने डोल गांव निवासी गणेश मिश्रा के मकान का निर्माण कराने ठेका लिया था जिसमें अशोक खुद ही मिस्त्री का काम करता था।
बताया गया कि काम पूरा होने पर बकाया 15 हजार रुपए की मजदूरी लेने के लिये अशोक अपने साथी लवकुश के साथ गणेश के घर गया था जहां पैसों के लेन देन को लेकर विवाद हो गया और गणेश मिश्रा ने अपने अन्य लोगों के साथ मिलकर हमला कर दिया।
आरोपी गणेश ने तलवार से हमला करते हुये मजदूर का हाथ धड़ से अलग कर दिया वहीं उसके साथ लवकुश के साथ भी मारपीट की गई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ हालत में पड़े घायल को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया और आरोपियों द्वारा छिपाए गए मजदूर के कटे हुये हाथ को भी बरामद कर अस्पताल ले जाया गया।
मामले में पुलिस ने गणेश सहित उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है जबकि वारदात में शामिल अरोपी का चचेरा भाई अभी फरार है।
सिर उड़ाने के प्रयास में कट गया हाथ…
घटना के दौरान आरोपी गणेश ने तलवार से मजदूर का सिर उड़ाने का प्रयास किया जिस दौरान मजदूर ने आरोपी के वार को हाथ से रोकने का प्रयास किया जिस दौरान तलवार की तेज धार से मजदूर के हाथ का पंजा धड़ से अलग होकर जमीन पर गिर गया।
आरोपियों ने खेत में छिपा दिया कटा हाथ
मजदूरी मांगने पर मालिक द्वारा मजदूर का हाथ कलम करने के बाद उसे खेत में छिपा दिया ताकि पुलिस को ना मिले लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने खेत से हाथ के कटे हुये पंजे को बरामद कर लिया। यहां चिकित्सकों ने भी मजदूर का पंजा जोड़ने का प्रयास किया लेकिन अत्यधिक रक्त स्त्राव होने के चलते हाथ नहीं जुड़ सका। फिलहाल घायल मजदूर का उपचार जारी है।