Breaking News

सूदखोरी पर शिंकजा : रीवा में सूदखोर पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, कर्ज वापस करने के बाद भी करता था पैसों की मांग…

सूदखोर से परेशान आधा दर्जन से अधिक फरियादी आए सामने, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शुरु की तलाश
तेज खबर 24 रीवा।


प्रदेशभर में सूदखोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रीवा पुलिस ने सूदखोर पर एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने फरियादी महिला की शिकायत पर आरोपी सूदखोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
पुलिस की जांच में अब तक आधा दर्जन से अधिक फरियादी सामने आए है जिन्हांने ब्याज पर कर्ज लिया था लेकिन ब्याज सहित कर्ज चुकाने के बाद भी सूदखोर उन पर पैसे वापस करने का दबाव बना रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी सूदखोर के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले को विवेचना में लेते हुये आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
दरअसल यह कार्यवाही रीवा की कोतवाली पुलिस ने की है जहां फरियादी महिला किरण विश्वकर्मा की शिकायत पर घोघर निवासी चेतन सिंह चौहान के खिलाफ एफआईआर रजिस्टर्ड की गई है।
थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि पीड़ित महिला किरण विश्वकर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने वर्ष 2018 में चेतन सिंह चौहान से आटो बनवाने के लिये 30 हजार रुपए बतौर कर्ज लिया था। आरोप है कि कर्ज वापस करने के बाद भी चेतन उससे लगातार पैसों की मांग करता था और उसे डराता धमकाता था। इसी तरह से चेतन इलाके के आधा दर्जन से अधिक लोगों को कर्ज दे रखा था लेकिन कर्ज लेने वालों द्वारा कर्ज लौटाने के बाद भी वह उन्हें परेशान करता था।
मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने सूदखोरी के आरोप में चेतन के खिलाफ अपराध की धारा 385 भारतीय दण्ड विधान एवं 3/4 ऋण अधिनियत का अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है और आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस की मांने तो सूदखोरी के खिलाफ रीवा में अब तक की यह सबसे बड़ी कार्यवाही है जिसमें आधा दर्जन से भी अधिक लोगों को कर्ज देकर उनसे मनमाना और जबरन सूद वसूला जा रहा है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …