Breaking News

रीवा के युवा समाजसेवी विभूति मिश्रा की मदद से अब अनाथ बच्चें बनेंगे आत्मनिर्भर, समाजसेवी नें दी 4.50 लाख की सहायता….

सहायता राशि से प्रशासन अनाथ बच्चों को उपलब्ध कराएगा प्लास्टिक बैग बनाने की मशीन

तेज खबर 24 रीवा।


रिपोर्ट अयाज खान अज्जू

कहते हैं इंसान अपने नाम से नहीं काम से पहचाना जाता है और इंसान के अच्छे कर्म ही उसके नाम को आसमान की बुलंदियों तक पहुंचाते है। रीवा में एक ऐसे शख्स का नाम उसके अपने कामों की वजह से बुलंदियों को छू रहा है जो गरीब और असहायों की मदद के लिए अग्रसर है और वह नाम है एक युवा समाजसेवी ऐडवोकेट विभूति नयन मिश्रा का।

दरअसल रीवा के इस युवा समाजसेवी ने एक बार फिर उन अनाथ बच्चों की मदद के लिए हाथ आंगे बढ़ाया है जिनके मां बाप दोनों ही इस दुनिया में नहीं हैए ऐसे में इन बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये युवा समाजसेवी एडवोकेट विभूति नयन मिश्रा ने 4.50 लाख की सहायता राशि दी है ताकि यह बच्चे किसी के सामने हांथ ना फैला सके।
आपको बता दें कि युवा समाजसेवी कोई और नहीं बल्कि पूर्व सेमरिया विधायक नीलम. अभय मिश्रा के पुत्र एडबोकेट विभूति नयन मिश्रा है जिन्होंने अनाथ बच्चों के लिए मदद का हाथ बढ़ाते हुए 4.50 लाख की सहायता राशि प्रदान की है । युवा समाजसेवी ने यह राशि कलेक्टर इल्लैराजा टी के मार्गदर्शन में आर्थिक मदद देकर एनजीओ के माध्यम से अनाथ बच्चों की मदद की हैए जिसका उपयोग पेपर बैग बनाने के लिए मशीन खरीदने मे खर्च किया जाएगा।

आपको बता दें कि उक्त राशि राजरानी एनजीओ को दी गई है एउक्त एनजीओ अनाथ बच्चों के भरण पोषण परवरिश का काम करती है ए उक्त मदद से जहां नगर निगम क्षेत्र को पॉलिथीन मुक्त करने में भी सहयोग मिलेगा एवही अनाथ बच्चों को रोजगार मिलेगा। बता दें कि विभूति नयन मिश्रा इसके पहले भी बेसहारा परिवार को नगर निगम और कलेक्टर इलैया राजा टी के सहयोग से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलवाने का काम किया था।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …