कोरोना ब्रेकिंग : देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह हुये कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट पर साझा की जानकारी…
तेज खबर 24 दिल्ली।
देश में कोरोना का संक्रमण आक्रामक हो चुका है। कोरोना यह एक ऐसा संक्रमण है जिसकी जद में देश के मंत्री मिनिस्टर भी आ रहे है और आज इस संक्रमण की चपेट में देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी आ चुके है जिनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
दरअसल यह जानकारी रक्षा मंत्री ने खुद ट्वीट कर साझा की है। रक्षा मंत्री ने ट्वीट में सभी से अनुरोध किया है कि पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी उनके संपर्क में आए है वह खुद आइसोलेट हो जाए और अपना टेस्ट कराए। उन्होंने ट्वीट में कहा है कि कोरोना टेस्ट के दौरान उनमें कोरोनावायरस के हल्क लक्षण पाए गए है।
आपको बता दें कि वर्तमान में देश में कोरोना की तीसरी लहर ने रफतार पकड़ ली है। देश के सभी राज्यों में प्रतिदिन 140000 लोग संक्रमित हो रहे है वहीं कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन केसों के मिलने का भी आंकड़ा तेजी के साथ बढ़ रहा है ऐसे में राज्य सरकारें पूरी तरह से अलर्ट है और कोविड की नई गाइडलाइन बनाकर सख्ती से पालन कराने में मुस्तैद है।