Breaking News

कोरोना की समीक्षा बैठक में CM ने कहीं बड़ी बात, सख्ती बढ़ाने और स्कूल बंद करने पर भी बोले सीएम…

बैठक में शामिल स्कूल शिक्षा मंत्री ने कक्षा 1 से 8वीं तक स्कूल बंद करने को लेकर सीएम से की चर्चा
तेज खबर 24 भोपाल।


रिपोर्ट अयाज खान अज्जू


मध्यप्रदेश के कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने शासन और प्रशासन दोनों की चिंता बढ़ा दी है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कोरोना को लेकर बेहद ही गंभीर है, जिनके द्वारा लगातार समीक्षा बैठक लेकर प्रदेश के प्रत्येक जिलों की जानकारी ले रहे है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज एक बार फिर कोरोना की स्थिति का जायजा लेने और इस पर नियंत्रण के लिये समीक्षा बैठक ली जिस दौरान सीएम ने अभी कोई नया प्रतिबंध लगाने की बात नहीं की है। जबकि मास्क को लेकर सख्ती से पालन कराने बात जरुर कही है।
आपको बता दें कि आज की इस समीक्षा बैठक में स्कूलों को बंद करने के निर्णय को लेकर भी चर्चा हुई जिसमें स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कक्षा 1 से 8वीं तक की कक्षाएं बंद करने का मसला रखा जिसे सीएम ने टालते हुये कहा कि दो से तीन दिन बाद इस पर विचार किया जाएगा फिलहाल अभी इसकी आवश्कता नहीं है।


बैठक में सीएम ने कहा कि फिलहाल कोरोना के जो आंकडे़ सामने आ रहे है, उस लिहाज से सख्त कदम उठाने की जरुरत नहीं है। उन्होंने मास्क लगाने पर सख्ती बढ़ाए जाने की बात कही है।
जानकारी के मुताबिक कोरोना की समीक्षा बैठक में मंत्री, सभी कलेक्टर, एसपी, कमिश्नर, आईजी और प्रभारी अधिकारियों ने हिस्सा लिया जिनके साथ सीएम ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक की है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …