Breaking News

REWA में गुण्डागर्दी का VEDIO वायरल : सरहंगो ने युवक से की मारपीट, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस, चंद घंटो में पकड़ाए आरोपी
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा शहर में कानून व्यवस्था का माखौल उड़ाने वाले सरहंगो ने गुण्डागर्दी का एक और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया है। सरहंगो ने पहले एक युवक को सरेराह पीटा फिर वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इधर वीडियो के वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस ने चंद घंटो के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल रीवा में गुण्डागर्दी का वायरल हुआ वीडियो शहर के अमहिया थाना क्षेत्र का है जहां एक दिन पूर्व दो सरहंगो ने मिलकर एक युवक के साथ जमकर मारपीट की।थाना प्रभारी अमहिया शिवा अग्रवाल ने जानकारी देते हुये बताया कि शनिवार को पवन कोरी नाम के युवक के साथ जलसा मैरिज गार्डन के सामीप कुछ युवकों ने मारपीट करते हुये उसका वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया था।
मामले में फरियादी पवन कोरी निवासी निपनिया ने थाने पहुंचकर मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी जिस पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक पकडे़ गए आरोपियों में रोहित कछवाहा निवासी मलियान टोला व गफरु उर्फ सागर खटिक निवासी मलियान टोला शामिल है। पुलिस ने बताया कि आरोपी और फरियादी के बीच पूर्व में विवाद हुआ था जिसके चलते आरोपियों ने मारपीट की घटना को अंजाम देकर वीडियो बनाया था। आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर आज न्यायालय में पेश किया गया है।


अमहिया पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार
रीवा शहर की अमहिया थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक शातिर चोर को घेराबंदी कर पकड़ा है। पुलिस को आरोपी के कब्जे से चोरी का 20 हजार कीमती रेड्मी कंपनी का मोबाइल बरामद किया है। थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल के मुताबिक थाने में दर्ज चोरी के अपराध मामले में विकाश कालोनी निवासी प्रिंस उर्फ लकी साकेत 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से चोरी का मोबाइल बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी के विरुद्ध पूर्व से चोरी व मारपीट के मामले थाने में दर्ज थे।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …