Breaking News

REWA के जंगल में गैंगरेप : 3 लड़कों ने अपहरण कर दिया वारदात को अंजाम…


घटना का विरोध करने पर लड़की से मारपीट कर दांतो से काटा फिर जान से मारने की दी धमकी
24 घंटे के भीतर पकडे़ गए गैंगरेप के आरोपी, एक युवक सहित दो नाबालिग लड़के वारदात में शामिल
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा जिले के हनुमना स्थित जंगल में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है। वारदात को 3 आरोपियों ने मिलकर अंजाम दिया। आरोपियों ने पहले लड़की को अगवा किया फिर उसे जंगल में ले गए जहां उसके साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया है।
रीवा जिले के हनुमना थाना क्षेत्र में रविवार को एक नाबालिग लड़की के साथ तीन लड़कों ने मिलकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है। आरोपियों के चंगुल से छूटी लड़की सीधे थाना पहुंची और पुलिस को आपबीती सुनाई, जिस पर पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुये आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
हनुमना थाना प्रभारी शैल यादव ने जानकारी देते हुये बताया कि रविवार के नाबालिग लड़की ने आकर तीन लड़कों द्वारा अपहरण कर गैंगरेप की शिकायत की। लड़की ने पुलिस को बताया कि गांव के ही तीन लड़के उसे घर के बाहर से जबरन उठाकर जंगल ले गए जहां बारी बारी से उसकी अस्मत लूटी। पीड़िता ने बताया कि जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और उसे दांतो से काटकर जख्मी भी कर दिया। आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के बाद उसे धमकाते हुये छोड़ दिया कि अगर उसने किसी को यह बात बताई या फिर पुलिस में शिकायत की तो वह उसे जान से खत्म कर देंगे। लड़की की उक्त शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से लिया और थाना प्रभारी शैल यादव ने अपनी टीम के साथ मिलकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

वारदात में दो नाबालिग लड़के भी शामिल
गैंगरेप की घटना में तीन आरोपियों में दो नाबालिग लड़के भी शामिल थे जिन्होंने लड़की के साथ गैंगरेप किया। बताया गया कि लड़की पर आरोपियों की काफी समय से बुरी नजर थी जो अक्सर उसका पीछा भी करते थे लेकिन लड़की उन लड़कों के मंसूबों को भांप नहीं पाई और आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दे डाला।


24 घंटे के भीतर पुलिस आरोपियों को गिऱफ्तार
थाना क्षेत्र में हुई गैंगरेप की घटना के महज 24 घंटे के भीतर पुलिस ने वारदात में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि आरोपी घटना के बाद गांव से भागने की फिराक में थे जिन्हें अलग अलग ठिकानां में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है।


वर्जन
नाबालिग लड़की की शिकायत पर सामूहिक दुष्कर्म करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में एक 22 साल का युवक है जबकि 2 बाल आपचारी है जिनके विरुद्ध अपहरण व सामूहिक दुष्कर्म का अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
उपनिरीक्षक शैल यादव, थाना प्रभारी हनुमना

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …