Breaking News

REWA में दूसरा सोलर प्लांट लगाने के तैयारी, गुढ़ के बाद जानिए कहां लगेगा 500 मेगावाट का दूसरा सोलर प्लांट

REWA में दूसरा सोलर प्लांट लगाने के तैयारी, गुढ़ के बाद जानिए कहां लगेगा 500 मेगावाट का दूसरा सोलर प्लांट
मध्यप्रदेश शासन का पत्र आने के बाद जमीन तलाशने में जुटा जिला प्रशासन
तेज खबर 24 रीवा।


मध्यप्रदेश के रीवा स्थित गुढ़ में लगे एशिया के सबसे बड़े सौर उर्जा प्लांट के बाद दूसरे सोलर प्लांट लगाने की तैयारी की जा रही है। सूत्रों की मांने तो रीवा में जिस दूसरे सोलर प्लांट को लगाने की तैयारी की जा रही है वह 500 मेगावाट की क्षमता का होगा।
दरअसल मध्यप्रदेश शासन के उर्जा विकाश निगम विभाग की ओर से रीवा में दूसरे सोलर प्लांट के लिये रीवा जिला प्रशासन को एक पत्र भेजा गया है जिसमें दूसरे सोलर प्लांट को लगाने के लिये जगह का निर्धारण कर जमीन उपलब्ध कराने की बात कही गई है। सूत्रों की मांने तो शासन का पत्र मिलने के बाद जिला प्रशासन ने देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के सीतापुर या उसके आसपास सरकारी बंजर जमीन को तलाशने की कवायद में जुट गया है। इसके लिये रीवा कलेक्टर ने मऊगंज एसडीएम को यह जिम्मेदारी सौंपते हुये निर्देश दिए है। गौरतलब है कि यदि रीवा में दूसरे सोलर प्लांट का निर्माण होता है कि यह जिले के लिए एक और बड़ी उपलब्धि होगी।
विधानसभा अध्यक्ष ने सीएम से की थी सोलर प्लांट लगाने की मांग
बताया जा रहा है कि जिले में दूसरे सोलर प्लांट को लगाने के लिये प्रदेश के विधानसभा अध्यक्षक गिरीश गौतम में देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में साइकिल यात्रा के दौरान सीएम से मांग की थी। विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्र के सीतापुर स्थित पहाड़ी में खाली पड़ी एक हजार हेक्टेयर की सरकारी बंजर भूमि पर सोलर प्लांट लगाने की मांग की थी जिस पर सीएम ने शिवराज सिंह चौहान ने देवतालाब क्षेत्र में 500 मेगावाट का सोलर पॉवर प्लांट लगाने की घोषणा की थी।
उर्जा विकाश निगम ने रीवा कलेक्टर को भेजा पत्र
विधानसभा अध्यक्ष की मांग पर प्रदेश के उर्जा विकाश निगम की ओर से रीवा कलेक्टर को पत्र भेजा गया है। इस पत्र में पांच सौ मेगावाट के सोलर प्लांट के लिये देवातालाब क्षे़त्र में एक हजार हेक्टेयर सरकारी जमीन उपलब्ध कराने को कहा गया है। उर्जा विकाश निगम का पत्र मिलने के बाद रीवा जिला प्रशासन अब जमीन के लिये राजस्व विभाग के अधिकारियों से सपंर्क कर जानकारी जुटा रहा है।

गुढ़ में 750 मेगवाट का सोलर प्लांट है स्थापित
गौरतलब है कि यदि रीवा के देवातालाब में सोलर प्लांट लगाया जाता है तो यह रीवा का यह दूसरा सोलर पॉवर प्लांट होगा। इसके पहले रीवा के गुढ़ स्थित बदवार पहाड़़ में 750 मेगावाट का पॉवर प्लांट स्थापित है जिसे तीन निजी कंपनियों द्वारा स्थापित किया गया है वहीं अब दूसरा सोलर प्लांट भी निजी कंपनी द्वारा स्थापित किया जाएगा।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …

One comment

  1. बहोत बड़ी उपलब्धि है