जंगल से सटे खेत की रखवाली करने गए थे पिता पुत्र, घटना के बाद से इलाके में जंगली सुअर की दहशत…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में पिता पुत्र पर जंगली सुअर ने जानलेवा हमला कर दिया। अचानक हुये हमले में जहां पिता की मौत हो गई तो वहीं पुत्र जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। यहां गांव में हुई घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है।
दरअसल जंगली जानवर के हमले की यह घटना बुधवार की रात सोहागी थाना के ढखरा गांव की है, जहां खेत की रखवाली करने गए पिता पुत्र पर जंगली जानवर ने अचानक से हमला कर दिया। घटना के दौरान शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे जहां ग्रामीणों की भीड़ पहुंचते ही जानवर जंगल की ओर भाग खड़ा हुआ तो वहीं घायल पिता पुत्र को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया जहां घायल पिता ने उपचार से पहले ही दम तोड़़ दिया तो वहीं पुत्र का उपचार जारी है।
ऐसे हुई घटना…
जानकारी के मुताबिक ढ़़खरा गांव निवासी पंकेश हरिजन बुधवार को जंगल से सटे अपने खेतों की रखवाली करने लिये 15 वर्षीय पुत्र संदीप के साथ गए थे। पिता पुत्र दोनों खेत में ही थे तभी रात तकरीबन 8 बजे जंगल से आए जंगली सुअर ने पिता सहित पुत्र पर हमला कर दिया। घटना के दौरान पिता पुत्र ने खुद को बचाने के लिये काफी संघर्ष किया और चीखते चिल्लाते रहे लेकिन जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते तब तक पिता पुत्र को जानवर ने बुरी तरह से जख्मी कर दिया।
इलाके में दहशत का महौल व्याप्त…
जंगली सुअर के हमले की घटना के बाद इलाके के ग्रामीणों में दहशत का महौल व्याप्त है। घटना के बाद पुलिस ने वन अमले को भी गांव में जंगली सुअर आने की जानकारी दी है लेकिन जंगली सुअर अभी भी खुला घूम रहा है जिससे ग्रामीण दहशत में है।