परिजन और पुलिस को फांसी बताकर किया गुमराह, एफएसएल टीम की जांच में हुआ हत्या का खुलाशा
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में पति द्वारा पत्नी का गला घांटकर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पति पत्नी का यह रिश्ता शादी के सिर्फ 9 महीने तक ही चला जिस बीच पति ने पत्नी को मौत की नींद सुला दिया।
पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद परिजनों और पुलिस को फांसी बताकर गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन जब एफएसएल टीम ने घटना स्थल सहित शव का बारीकी से परीक्षण किया तो गला घोंटकर हत्या करने की बात सामने आई। पुलिस ने संदेह के आधार पर पति को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरु कर दी। दरअसल पति द्वारा पत्नी की हत्या किये जाने का यह मामला रीवा के जवा थाना क्षेत्र ढेकहाई गांव का है जहां अनीता कोल पति रामबाबू 20 वर्ष की बुधवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पति ने रात तकरीबन 3 बजे परिजनों को फांसी लगाने की जानकारी दी और सुबह पुलिस को भी यही सूचना दी।
ऐसे सच आया सामने…
महिला की संदिग्ध मौत की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके बुलाया जहां एफएसएल टीम के वैज्ञानिक अधिकारी डॉक्टर आरपी शुक्ला ने घटना स्थल सहित शव का बारीकी से निरीक्षण किया तो महिला के गले में फांसी की जगह फिंगर के निशान मिले। इसके अलावा एफएसएल टीम ने जब पति से फांसी वाले स्थान की जानकारी ली तो वहां ना तो फांसी का फंदा मिला और ना ही कोई निशान वहीं महिला के शरीर पर कुछ चोट के निशान भी पाए गए। एफएसएल टीम की जांच में पूरा मामला संदिग्ध पाए जाने पर पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर जब पूंछताछ की तो गला घोंटकर हत्या की बात सामने आ गई।
पति को था पत्नी के चरित्र पर संदेह
पत्नी के हत्या के संदेह में हिरासत में लिये गए पति ने गला घोंटकर हत्या करना बताया है। पति ने पुलिस को बताया कि उसे पत्नी के चरित्र पर संदेह था और डर था कि पत्नी उसे मरवा देंगी। घटना दिनांक की रात पति का पत्नी से इसी बात को लेकर विवाद हुआ और उसने गला घोंटकर हत्या कर दी।
कमरें में पड़ी मिली धारदार कटार
पुलिस को पति पत्नी के कमरे से एक धारदार कटार मिली है। बताया गया कि रात करीब 3 बजे पति पत्नी के बीच हुये विवाद के दौरान पत्नी ने पति पर कटार से हमला करने का प्रयास जिसे उसने पत्नी के हाथ से छीन लिया और उसका गला घोंटकर हत्या कर दी
इनका कहना है…
ढेकहाई गांव में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद पति ने पुलिस को आत्महत्या की सूचना दी। घटना स्थल का निरीक्षण करने के दौरान महिला के गले में फिंगर के निशान मिले है जिसमें हत्या की बात सामने आई है, फिलहाल पति को हिरासत में लेकर पूंछताछ की जा रही है।
समरजीत सिंह परिहार, एसडीओपी त्योंथर