Breaking News

REWA की युवती से सागर के डॉक्टर ने किया दुष्कर्म : शादी का झांसा देकर 4 सालों तक करता रहा शारीरिक शेषण…

पीड़ित युवती की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, जीरों में कायमी कर सागर भेजी गई केस डायरी
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा की रहने वाली एक युवती के साथ सागर के डॉक्टर द्वारा दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। युवती ने डॉक्टर के खिलाफ रीवा शहर के कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। युवती का आरोप है कि डॉक्टर ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और जब उसने शादी का प्रस्ताव रखा तो डॉक्टर अपने वायदे से मुकर गया। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने जीरों पर कायमी कर केस डायरी को सागर भेज दिया है जिस पर सागर पुलिस ने कायमी कर जांच शुरु कर दी है।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रीवा की रहने वाली 32 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि सागर के रहने वाले डॉक्टर उमेश मौर्य शादी का झांसा देकर उसके साथ 4 सालों तक शारीरिक शोषण किया और जब युवती ने शादी का प्रस्ताव रखा तो उसने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। डॉक्टर द्वारा झांसा देकर किए गए शारीरिक शोषण के बाद जब डॉक्टर की असलियत सामने आई तो पीड़िता ने पुलिस से मदद मांगी और डॉक्टर उमेश मौर्य के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई जिस पर कोतवाली पुलिस ने जीरों में कायमी कर केस डायरी सागर की गोपालगंज पुलिस को भेजा है।


व्यापंम घोटाले का आरोपी है डॅाक्टर
पीड़ित युवती के मुताबिक डॉक्टर उमेश मौर्य व्यापंम घोटाले का आरोपी रह चुका है जो रीवा केन्द्रीय जेल में भी बंद रह चुका है। युवती की आरोपी से पहचान तब हुई जब व्यापंम मामले में वह जमानत के सिललिसे में उसके घर आता था और उसके घर पर रुकता था। आरोपी और युवती की पहचान होने के बाद डॉक्टर ने युवती को शादी का झांसा दिया और शादी करने की बात उसके परिवारवालों से भी बोली थी।


वर्ष 2016 में डॉक्टर से हुई युवती की दोस्ती
पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि डॉक्टर उमेश मौर्य से उसकी पहचान वर्ष 2016 में हुई थी। व्यापंम घोटले के आरोप में जब डॉक्टर मौर्य जेल में बंद था तब उसके परिजन जमानत के सिलसिले में युवती के परिवार के सदस्य से मिले। जेल से छूटने के बाद डॉक्टर मौर्य केस के सिलसिले में अक्सर रीवा आकर उसी के घर में रुकता जिस दौरान दोनों के बीच दोस्ती हो गई और बात शादी तक जा पहुंची। युवती के मुताबिक 2017 में डॉक्टर ने उसे सागर बुलाकर दोस्त के कमरे में उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर अक्सर वह मिलने लगे। डॉक्टर तरकीबन 4 सालों तक युवती का शरीरिक शोषण करता लेकिन जब युवती ने शादी का प्रस्ताव रखा तो उसने साफ इंकार कर दिया जिस बात से दुखी होकर युवती ने डॉक्टर मौर्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …