बाइक सवार 2 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, वैन के ड्राइवर सहित तीन गार्डो को मारी गोली और कैश से भरा बॉक्स ले गए बदमाश
तेज खबर 24 जबलपुर।
मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में आज दोपहर दिनदहाड़े कैश वैन में लूट की सनसनीखेज वारदात हुई। यहां बाइक सवार बदमाशों ने कैश वैन में अंधाधुंध फायरिंग करते हुये 40 लाख कैश से भरा बॉक्स लूट कर फरार हो गए है। घटना के दौरान बदमाशों ने वैन के चालक सहित 3 सुरक्षा गार्डो को गोली मारी है जिनमें एक गार्ड ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया है तो वहीं चालक सहित तीन का उपचार जारी है।
जबलपुर शहर में दिनदहाड़े हुई इस वारदात से हडकंप मच गया है वहीं सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए है। फिलहाल जबलपुर शहर से बाहर जाने वाले सभी मार्गो में नाकेबंदी कर दी गई है और लुटरों की तलाश की जा रही है। दरअसल कैश वैन में लूट की यह सनीसनीखेज वारदात दोपहर 2.45 बजे की है जहां कैश वैन शहर के गोरा बाजार क्षेत्र के तिलहरी स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम बूथ में पैसे भरने आई थी। यहां जैसे ही वैन एटीएम के पास रुकी तभी बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुये गॉर्डस और ड्राइवर पर फायरिंग करते हुये 40 लाख कैश से भरा बॉक्स लेकर फरार हो गए।
एक गार्ड की मौत, अन्य का उपचार जारी
कैश वैन में लूट से पहले बदमाशों ने वैन की सुरक्षा में तैनात 3 गॉर्डस सहित चालक को अपनी गोलियों का निशाना बनाया है। बदमाशों की गोलियों से घायल हुये वैन में सवार गॉर्डस व चालक को गंभीर हालत में उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया जहां एक गार्ड इलाज शुरु होते ही दम तोड़ दिया है तो वहीं दो अन्य गॉर्डस सहित चालक का उपचार जारी है।
पूरे शहर में हुई नाकेबंदी
कैश वैन में लूट कर भागे बदमाशों को पकड़ने के लिये पुलिस ने शहरभर में नाकेबंदी की है। पुलिस शहर से बाहर जाने वाले सभी मार्गो में चेकिंग लगाई है और हर संदिग्ध से पूछताछ शुरु कर दी है। इधर घटना स्थल सहित बदमाशों के भागने वाले रुट में लगे सीसी टीबी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। फिलहाल पुलिस के हाथ बदमाशों का अब तक कोई ठोस सुराग नहीं लगा है।