गांव के ही युवक ने रास्ते में रोककर किया विवाद फिर पत्थर से हमला कर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
तेज खबर 24 रीवा।
मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक आदिवासी परिवार में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब छोटे बेटे की शादी के दिन ही बडे़ बेटे की हत्या हो गई। परिवार में बडे़ बेटे की हत्या की खबर से जिस घर में शादी की खुशियों के बीच मंगल गीत गाए जा रहे थे वहां दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और खुशियां मातम में बदल गई।
दरअसल हत्या की यह घटना उस वक्त हुई जब आदिवासी परिवार के छोटे बेटे की बारात घर से रवाना हो चुकी थी। बड़ा बेटा बारात में शामिल रिश्तेदारों को रवाना करने के बाद खुद अपने एक साथी के साथ बाइक से जा रहा था तभी रास्ते में गांव के ही एक युवक ने रोककर विवाद करते हुये उस पर पत्थर से हमला कर दिया जिससे युवक की मौत हो गई।
घटना सतना के रामनगर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गिलहरी गंगासागर में 30 वर्षीय अनिल कोल नाम के शख्स की हत्या कर दी गई। बताया गया कि गांव के ही राज कुमार उर्फ कल्लू नाम के आरोपी ने अनिल के सिर पर पत्थर मार कर उसकी जान ले ली।
छोटे भाई की बारात लेकर जा रहा था मृतक
जनकारी के मुताबिक ग्राम गिलहरी निवासी मृतक अनिल कोल के छोटे भाई की गुरुवार को बारात थी। घर से बड़ा गांव इटमा गांव के लिये बारात रवाना हो चुकी थी। अनिल दूल्हा बने अपने छोटे भाई सहित सभी रिश्तेदारों को रवाना करने के बाद अपने एक साथी के साथ बाइक में सवार होकर इटमा गांव के लिये रवाना हुआ तभी घर से कुछ ही दूरी पर ही गांव के ही राजकुमार उर्फ कल्लू से वाद विवाद हो गया इसी बीच कल्लू ने अनिल पर पत्थर से हमला कर दिया जिससे अनिल की मौके पर ही मौत हो गई।
विवाद को शांत कराने रुका था अनिल
बताया गया कि अनिल जब छोटे भाई की बरात में जा रहा था तभी रास्ते में राजकुमार उर्फ कल्लू शराब के नशे में गांव के ही कुछ लोगों से विवाद कर रहा था। अनिल ने गांव में विवाद होता देख वहां रुक गया और कल्लू को विवाद ना करने की सलाह देते हुये शांत कराने लगा। अनिल जब कल्लू को समझाइस देकर आंगे बढ़ा तभी पीछे से कल्लू ने उसके सिर पर पत्थर से हमला कर दिया, जिस दौरान अनिल बाइक से नीचे गिरा और उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
परिवार में शादी के दिन हुई युवक की हत्या के बाद खुशियों पर पानी फिर गया और परिवार में मातम छा गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही रामनगर थाना पुलिस ने आरोपी कल्लू को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी के विरूद्ध हत्या की धारा 302 का अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।