Breaking News

REWA शहर के रसिया मोहल्ले में चली जेसीबी : कार्यवाही के दौरान मोहल्लेवासियों ने विरोध कर किया जमकर हंगामा…

आवासीय पट्टे पर दुकाने संचालित करने का आरोप, मोहल्लेवसियों ने कार्यवाही को बताया तानाशाह रवैया…
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा शहर के शिल्पी प्लाजा के समीप स्थित रसिया मोहल्ले में आज प्रशासन की जेसीबी चली। प्रशासन ने मोहल्ले में सड़क के किनारे आवासीय पट्टे पर संचालित हो रही दर्जनभर दुकानों को जमींदोज कर दिया है। प्रशासन का कहना है कि दुकानों के कारण मार्ग में जाम की स्थिति निर्मित होती है। वहीं प्रशासन की इस कार्यवाही का मोहल्लेवसियों ने विरोध कर हुये प्रशासन पर तानाशाही का आरोप लगाया है।
दरअसल रीवा नगर निगम सहित प्रशासन की राजस्व टीम ने पुलिस बल के साथ आज शहर के रसिया मोहल्ले में सड़क के किनारे संचालित दर्जनों दुकानों को अतिक्रमण के नाम पर जमींदोज कर दिया है। बताया गया कि मोहल्लेवासियों को सरकारी जमीन पर आवासीय पट्टा प्रदान गया था जिनमें से कुछ लोगों ने दुकान संचालित कर रखी थी जिसके कारण जाम की स्थिति निर्मित हो रही थी। नगर निगम द्वारा दुकाने संचालित करने वालों को पूर्व में नोटिश जारी कर दुकानों को हटाने के लिये कहा था लेकिन जब दुकानें नहीं हटाई गई तो आज प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को हटाने की कार्यवाही की है। इधर कार्यवाही के दौरान मोहल्लेवासियों ने विरोध करते हुये जमकर हंगामा किया और प्रशासन व नगर निगम पर कई गंभीर आरोप भी लगाए है।


विरोध के दौरान हुआ हंगामा, प्रशासन को बताया तानाशाह…
नगर निगम व जिला प्रशासन की राजस्व टीम द्वारा शहर के रसिया मोहल्ले में अतिक्रमण के खिलाफ की गई कार्यवाही का मोहल्लेवासियों ने जमकर विरोध किया। लोगों का कहना था कि वह कई दशकों से निवासरत है और दुकान संचालित कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे लेकिन प्रशासन ने तानाशाह रवैया अपनाते हुये दुकानों को गिराने की कार्यवाही की है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर यह भी आरोप लगाया कि कुछ बड़े और रसूकदारों को लाभ पहुंचाने के लिये यह कार्यवाही की गई है।


रोते बिलखते हुये चीखती चिल्लाती रही महिला
शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान स्थानीय महिला बिलखते हुये चीखती चिल्लाती रही लेकिन प्रशासन ने उसकी एक ना सुनी। महिला का कहना था कि वह 70 सालों से निवासरत है अब तक क्यों नही हटाया गया और अब अचानक से ऐसा क्या हुआ कि दुकानों को हटाया जा रहा है। महिला का एक आरोप था कि निगम प्रशासन ने एक दिन पहले नोटिश दी और दूसरे दिन दुकानों को हटा दिया गया।
कार्यवाही के दौरान ये रहे मौजूद
जिला प्रशासन के नायब तहसीलदार के नेतृत्व में हुई कार्यवाही के दौरान ट्रैफिक डीएसपी मनोज वर्मा, सीएसपी एस एन प्रसाद,
नगर निगम प्रशासन से एचपी त्रिपाठी, एसके चतुर्वेदी, दिलीप तिवारी सहित अतिक्रमण दस्ता एवं भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …