दो माह पूर्व हुई चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश, आरोपी को गिरफतार कर किया चोरी का सामान बरामद
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर की कोतवाली पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर चोरी का पर्दाफ़ाश किया है। पुलिस ने आरोपी को चोरी किए गए मोबाइल की मदद से गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया।
दरअसल चोरी का यह खुलासा सिटी कोतवाली पुलिस ने किया है। थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में राहुल वर्मा निवासी रामबाग चौपड़ा स्कूल को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया मोबाइलए लैपटॉप व घड़ी बरामद की गई है। मामले में आरोपी के विरुद्ध चोरी का अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।
दो माह पूर्व हुई थी चोरी
पुलिस के मुताबिक चोरी की यह घटना 10 नवम्बर 2021 को फरियादी रानीतालाब निवासी कोमल सचदेवा के घर में हुई थी। आरोपी पीड़ित के घर से तकरीबन डेढ़ लाख कीमती लैपटॉपए मोबाइल व घड़ी को पार कर दिया था। घटना की शिकायत पीड़ित ने दूसरे दिन दर्ज कराई जिसे विवेचना में लेकर सायबर की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया हैए जिसके कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया है।
कोतवाली में पकडे़ गए 10 वर्षो से फरार 2 स्थाई वारंटी
रीवा एसपी द्वारा चलाए जा रहे वारंटियों की धड़पकड़ अभियान में सिटी कोतवाली पुलिस ने दस वर्षो से फरार चल रहे दो स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक एक ही न्यायालय से एक ही मामले में फरार चल रहे स्थाई वारंटी बेटू उर्फ अनिल निवासी सोनौरा विश्वविद्यालय सहित राजू पटेल को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया गया है। इसके अलावा पुलिस ने गिरफ्तारी वारंट भी तामील किए है।