Breaking News

SATNA NEWS फांसी पर झूला प्रेमी जोड़ा, अपने अपने घरों में युवक और युवती नें लगाई फांसी

युवती के मौत की खबर के 2 घंटे बाद युवक ने किया सुसाइड, एक ही गांव के रहने वाले हैं युवक और युवती

तेज खबर 24 सतना।


सतना जिले में वेलेंटाईन डे के ठीक एक दिन पहले युवक और युवती ने फांसी पर झूलकर सुसाईड कर लिया है। दोनों की मौत अलग अलग समय में हुईए जिनके शव उनके घरों में फांसी पर लटकता मिला है। ईलाके पहले मौत की खबर युवती की आई जिसके 2 घंटे बाद ही युवक के मौत की सूचना पुलिस को मिली।
दरअसल एक ही दिन में एक ही गांव में युवक और युवती के सुसाईड का मामला सतना के जसो थाना क्षेत्र झिंगोदर गांव का है। जहां युवक.युवती ने वेलेंटाइन.डे के एक दिन पहले फांसी के फंदे पर झूल कर जान दे दी। हालांकि पुलिस को मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है लेकिन प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है वहीं एक साथ दो मौतों के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है।

क्या है मामला…

जानकारी के मुताबिक ग्राम झिंगोदर में 21 वर्षीय युवती और 24 वर्षीय के शव रविवार को उनके घरों में फांसी के फंदे पर झूलते पाए गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव उतरवा कर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक दोनों के शव अलग.अलग उनके घरों में लटकते मिले हैं। दोनों एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे। परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि युवती देर रात फंदे पर झूली जबकि उसकी मौत के कुछ घंटे बाद सुबह लगभग 9 बजे युवक ने भी फांसी लगा ली।

इनका कहना है…
युवती की मौत की खबर गांव में फैलने के बाद युवक को घटनास्थल के पास भी देखा गया था। प्राथमिक जांच में जो तथ्य सामने आए हैं उसके अनुसार मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। फिर भी अन्य बिंदुओं को भी ध्यान में रख कर जांच की जा रही है।
पवन राज, जसो थाना प्रभारी

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …