Breaking News

वेलेंटाइन डे पर शिवसेना की चेतावनी : कुछ करते दिखे बाबू सोना तो तोड़ देंगे शरीर का हर कोना

शिवसेना ने पब रेस्टोरेंट और होटल संचालाकों को भी चेताया, वेलेंटाइन डे पर नहीं करे कोई आयोजन
तेज खबर 24 एमपी।


दुनिया के पश्चिम देशों में 14 फरवरी को मनाया जाने वाला वेलेंटाइन डे अब भारत देश में भी मनाने का रिवाज चल पड़ा है। इस दिन लोग प्यार का इजहार करते है लेकिन प्यार के नाम पर लोग अश्लीलता भी परोसते है जो भारतीय संस्कृति के खिलाफ है, जिसका हर वर्ष हिंदू संगठनों के साथ साथ शिवसेना द्वारा विरोध किया जाता है।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में वेलेंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले शिवसेना ने वेलेंटाइन डे के लिये एक नारा दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति के सम्मन में शिवसेना मैदान में, कुछ करते दिखे बाबू और सोना तो तोड़ देंगे शरीर का कोना कोना।
दरअसल यह नारा शिवसेना ने प्रेमी जोड़ों को रोकने के लिये दिया है। राजधानी में रविवार को शिवसेना ने लाठी डंडों की पूजा की और पश्चिम देशों में मनाए जाने वाले त्योहार का विरोध करते हुये इसे भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताया है।
पब होटल व रेंटोरेंट को चेतावनी
शिवसेना के कार्यकर्ताआें ने वेलेंटाइन डे के एक दिन पहले विरोध करने की बात करते हुये राजधानी के पब होट व रेस्टोरेंट संचालकों को चेतावनी देते हुये कहा कि वेलेंटाइन डे पर किसी भी तरह का आयोजन ना करें और यदि इस तरह का कहीं आयोजन होता है तो वह खुद जिम्मेदार होंगे। शिवसेना भारतीय संस्कृति के खिलाफ मनाए जाने वाले इस त्यौहार का विरोध करता है ।
वेलेंटाइन डे मनाते मिले तो मौके पर कराई जाएगी शादी
राजधानी भोपाल में वेलेंटाइन डे का विरोध करने वाले शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कहा कि वह इसके खिलाफ है और इस दिन उनके कार्यकर्ता लाठी डंडों के साथ अलग अलग हिस्सों में भ्रमण करेंगे। उन्होंने कहा कि वेलेंटाइन डे के दिन अगर कोई भी प्रेमी जोड़ा इस त्योहार को मनाते मिला तो उनकी मौके पर ही शादी कराई जाएगीं और उनकी गाजे बाजे के साथ बारात भी निकाली जाएगी।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …