Breaking News

IPL टूर्नामेंट में खेलेगा REWA का कुलदीप : सैलून चलाने वाले का बेटा राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल

पिता को पसंद नहीं था खेल लेकिन जब बेटे ने बताया सपना तो खुद का सपना समझ बेटे के साथ मिलकर किया पूरा
तेज खबर 24 रीवा।


गरीबी के बीच जिंदगी की गुजर बसर और सीमित संसाधनों में अपने पैसन को पूरा करने की चाहत को रीवा के कुलदीप सेन ने पूरा कर दिखाया है।
रीवा शहर के रहने वाले कुलदीप शहर में सैलून यानी हेयर कटिंग की दुकान संचालित करने वाले रामपाल सेन के बेटे है जिन्हें दुनिया के सबसे बडे क्रिकेट टूर्नामेंट IPL में खेलने का मौका मिलने वाला है। आईपीएल के लिये देश की 10 टीमों द्वारा लगाई गई बोली में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 लाख की बोली लगाकर कुलदीप को अपनी टीम में शामिल कर लिया है।

जानिए कौन है कुलदीप और कैसे हासिल किया मुकाम

दरअसल आईपीएल क्रिकेट टूनामेंट में राजस्थान रायल्स की टीम का हिस्सा बने कुलदीप के पिता रीवा शहर के सिरमौर चौराहे में हेयर कटिंग की दुकान संचालित करते है। कुलदीप के पिता रामपाल ने बताया कि उनके तीन बेटे है, उन्होंने सैलून की दुकान चलाकर तीनों बेटों का पालन पोषण किया और उन्हें अच्छी से अच्छी शिक्षा देने की कोशिश की। पिता ने बताया कि कुलदीप का क्रिकेट खेलना उन्हें पसंद नहीं था, इस बात पर उन्होंने नाराजगी भी जाहिर की थी लेकिन जब कुलदीप ने पिता को बताया कि क्रिकेट ही उसका सपना है और वह देश के लिये क्रिकेट खेलना चाहता है यह बात पिता को चुभ गई और उस दिन से बेटे का सपना खुद का सपना समझ लिया और आज कुलदीप ने अपने साथ साथ पिता के सपनों को साकार कर दिया।


20 लाख की बेस प्राइस में कुलदीप की लगी बोली
आईपीएल टूर्नामेंट के लिये क्रिकेट खिलाड़ियों की 10 टीमों ने बोली लगाई। शनिवार से शुरु हुई बोली की प्रक्रिया खत्म होने तक कुलदीप को कोई खरीददार नहीं मिला। पहले दिन निराशा मिलने के बाद दूसरे दिन रविवार को भी बोली का सिलसिला शुरु हुआ और शाम 7 बजे जब कुलदीप के नाम पर बोली शुरु हुई तो राजस्थान रायल्स की टीम ने 20 लाख के बेस प्राइस पर कुलदीप को अपनी टीम का हिस्सा बना लिया और इस तरह से कुलदीप अब आईपीएल में राजस्थाना रॉयल्स की टीम के साथ खेलते नजर आएंगे।


13 साल की उम्र में क्रिकेट को बना लिया पैशन
रीवा के रहने वाले कुलदीप सेन ने 13 साल की उम्र में क्रिकेट को अपना पैशन बना लिया था। परिवार की नाराजगी के बाजवूद कुलदीप ने क्रिकेट खेलना बंद नहीं किया और रीवा क्रिकेट एकेडमी के विशेषज्ञों के मार्गदर्शन से क्रिकेट का सफर आंगे बढ़ा। रीवा डिवीजन में ही कुलदीप ने अपने खेल से प्रभावित करना शुरू कर दिया जिसके चलते उसने मुम्बई में एक मैच में मध्यप्रदेश की ओर से खेलते हुए 5 विकेट झटक कर दूसरी टीम को परास्त कर । इस मैच में प्रदर्शन के बाद कुलदीप क्रिकेट दिग्गजों की नजर आए और उनका नाम आईपीएल की नीलामी में शामिल किया गया।
140 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी करते है कुलदीप
रीवा के कुलदीप को तेज गेंदबाज के रुप में राजस्थान टीम ने शामिल किया है। कुलदीप लंबे कद के कारण एक अच्छे तेज बॉलर बनकर उभरे है। कुलदीप मध्यप्रदेश टीम का हिस्सा रहते हुये मुंम्बई के खिलाफ खेले गए मैच में 5 विकेट का रिकार्ड बनाया है। मुम्बई में खेले गए इस मैच में कुलदीप ने 140 प्लस किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी की थी जिस प्रदर्शन को देखते हुये कुलदीप को आईपीएल में नीलामी के लिये खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हुये।
इन्होंने कहा….
रीवा सहित विंध्य के लिए गौरव की बात है कि ईश्वर पांडे के बाद एक और खिलाड़ी आईपीएल में खेलेगा और जिस प्रकार से कुलदीप की क्षमता है उससे आईपीएल केवल एक पड़ाव है मंजिल तो तब पूरी होगी जब नीली जर्सी में कुलदीप भारतीय टीम के लिए खेलेगा।
एरिल एंथेनी, रीवा डिवीजन क्रिकेट कोच

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …