Breaking News

REWA JP सीमेंट प्लांट में सिलेण्डर ब्लास्ट से 3 कर्मचारी झुलसे हालत गंभीर, बेल्डिंग करते समय हुआ विस्फोट

तीनों घायलों को संजय गांधी अस्पताल में कराया गया भर्ती, फैक्ट्री प्रबंधन हुआ नदारद
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा के नौबस्ता स्थित जेपी सीमेंट प्लांट में आज बड़ा हादसा हो गया। यहां फैक्ट्री में ही बने स्टेक्चर में बेल्डिंग कर रहे तीन कर्मचारी सिलेण्डर में हुये ब्लास्ट से बुरी तरह झुलस गए। घायलों को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
दरअसल सिलेण्डर में ब्लास्ट की यह घटना आज सुबह लगभग 10 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक चोरहटा के नौबस्ता स्थित जेपी सीमेंट प्लांट में बन रहे स्टेक्चर में गैस बेल्डिंग कर रहे तीन कर्मचारी अचानक सिलेण्डर में हुये ब्लास्ट के दौरान झुलस गए। फैक्ट्री के अंदर हुये विस्फोट से मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। यहां धमाके की आवाज से पूरा फैक्ट्री परिसर हिल उठा और विस्फोट से लगी आग में काम कर रहे तीन कर्मचारी झुलस गए जिन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है जिनका उपचार संजय गांधी अस्पताल की बर्न यूनिट में कराया जा रहा है।

फैक्ट्री प्रबंधक की लापरवाही आई सामने
सीमेंट फैक्ट्री में हुये सिलेण्डर ब्लास्ट की घटना में प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। फैक्ट्री के कर्मचारियों की मांने तो जिस ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर से बेल्डिंग का काम किया जा रहा था वह सिलेण्डर खुला हुआ था इसके अलावा काम करने वाले कर्मचारियों से बिना किसी सुरक्षा के संसाधन के बगैर ही बेल्डिंग का काम कराया जा रहा था। इस तरह से बरती गई लापरवाहियों के चलते हुये ब्लास्ट से तीन कर्मचारी अब जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे है।
ब्लास्ट में ये कर्मचारी हुये घायल
जेपी सीमेंट फैक्ट्री में हुये सिलेण्डर ब्लास्ट में तीन कर्मचारी घायल हुये है जिनमें सतना निवासी मोहम्मद लतीफ, मलकंद सिंह निवासी ग्राम गढ़़़़वा रीवा एवं रामनुज कोरी निवासी गढ़वा शामिल है। बताया जाता है कि यह तीनो कर्मचारी स्ट्रेक्चर में बेल्डिंग का काम कर रहे थे तभी ब्लास्ट के दौरान चपेट में आने से तीनों बुरी तरह से झुलस गए है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …