Breaking News

REWA NEWS, नहर में समां गए बाइक सवार 2 युवक : शादी समारोह से लौटते वक्त हुआ हादसा, 1 की मौत दूसरा घायल

देर रात 1 बजे गोविंदगढ़ के शिवपुरवा चौकी क्षेत्र में हुई घटना, पुलिस ने घायल को पहुंचाया अस्पताल
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा में देर रात एक शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार दो युवक बाइक सहित नहर में समा गए। हादसे में एक युवक की जहां मौत हो गई तो वहीं दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा गोविंदगढ़ के शिवपुरवा चौकी क्षेत्र का है जहां बाइक सवार दो युवक शादी समारोह से लौटते वक्त रात 1 बजे बाइक सहित नहर में समां गए। देर रात हुये इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची शिवपुरवा चौकी पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया है तो वहीं मृतक के शव को पीएम के लिये भेज दिया। चौकी प्रभारी सुशील सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि रात तकरीबन एक बजे चौकी क्षेत्र में बाइक सवार दो युवकों के नहर में गिरने की सूचना प्राप्त हुई थी। मौके पर जाकर स्थानीय लोगों की मदद से नहर में गिरे दोनों युवकों को बाहर निकाला गया जिनमें से एक की मौत हो चुकी थी जबकि दूसरे को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


नाबालिग सहित 18 वर्षीय युवक था बाइक में सवार
पुलिस के मुताबिक बाइक सहित नहर में गिरे दो लोगों की पहचान एक नाबालिग सहित 18 वर्षीय युवक के रुप में की गई है। जिनमें 18 वर्षीय शुभम कोल निवासी गोरगांव थाना रायपुर कर्चुलियान की मौत हो गई है जबकि 17 वर्षीय विजय कोल निवासी रायपुर घायल बताया गया है। पुलिस की मांने तो दोनों युवक शादी समारोह में गए थे जहां से लौटते वक्त वह हादसे का शिकार हो गए।

पत्थर में पहिया चढ़ने से अनियंत्रित हुई बाइक
बाइक सवार युवक जब रात 1 बजे शादी समारोह से लौटते वक्त नहर के किनारे वाले रास्ते से जा रहे थे। माना जा रहा है कि रास्ते में अचानक से बाइक के पहिए के नीचे पत्थर आ जाने से बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों युवक बाइक सहित नहर में समा गए। फिलहाल हादसा कैसे हुआ यह स्पष्ट नहीं हो पाया है पुलिस ने हादसे में एक युवक की मौत के बाद मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …