शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र निपनिया से 3 दिन पूर्व लापता हुई थी छात्रा
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर से 3 दिन पूर्व लापता हुई जीडीसी कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा का शव आज प्रसिद्ध पर्यटक स्थल पुरवा फॉल में मिला है। स्थानीय लोगों द्वारा शव देखे जाने की सूचना पुलिस को दी गई जहां पहुंची पुलिस ने शव को फॉल की गहराई से बाहर निकाला है। इधर लापता छात्रा के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की है। छात्रा की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया है जहां पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही छात्रा की मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।
दरअसल शव मिलने का यह मामला जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र स्थित पर्यटक स्थल पुरवा फॉल का है। थाना प्रभारी अभिषेक खरे ने जानकारी देते हुये बताया कि आज दोपहर स्थानीय लोगों द्वारा अज्ञात महिला का शव पड़े होने की सूचना दी गई थी। पुलिस ने जब मौके पर जाकर देखा तो फॉल के नीचे चट्टान के उपर एक महिला का शव पड़ा हुआ था। मौके पर थाना स्टाफ की मदद से शव को बाहर निकाला गया जहां मौके पर पहुंचे शहर से लापता युवती के परिजनों ने शव की पहचान लापता छात्रा सीता बाल्मीक के रुप में की है। छात्रा का शव दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है हालांकि इस मामले में अब तक ना तो पुलिस ने आशंका व्यक्त की है और ना ही परिजनों ने किसी भी प्रकार का संदेह जाहिर किया है। फिलहाल शव को पीएम के लिये अस्पताल भेजकर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
14 फरवरी को लापता हुई थी छात्रा
पुरवा फाल में शव मिलने की सूचना पर पहुंचे लापता हुई छात्रा के परिजनों ने जानकारी देते हुये बताया कि छात्रा शहर के निपनिया मोहल्ले की रहने वाली है जो जीडीसी कॉलेज की छात्रा है। बताया गया कि 14 फरवरी को छात्रा घर से अचानक लापता हो गई। देर रात तक छात्रा के घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन जब उसका कहीं पता नहीं चला तो गुमशुदगी की शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई थी।
सेमरिया क्षेत्र में मिला था छात्रा का लास्ट मोबाइल लोकेशन
शहर से छात्रा के लापता होने के बाद परिजनों ने जब उसके गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस को छात्रा के मोबाइल का लास्ट लोकेशन सेमरिया क्षे में मिला था। माना जा रहा है कि घटना दिनांक को ही छात्रा की सेमरिया क्षेत्र में पहुंचने के बाद मौत हो गई। हालांकि मामला प्रथम द्रष्टया सुसाइड का प्रतीत हो रहा है लेकिन अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल होगा चूंकि अब तक ना तो परिजनों से किसी भी प्रकाश की आशंका व्यक्त की है और ना हीं पुलिस नें।