Breaking News

REWA में कमलनाथ की जनआक्रोश रैली को लेकर कांग्रेस नेताओं ने गांव गांव का किया दौरा…

कांग्रेस नेताओं ने जनता जनार्दन से रैली में सहभागिता निभाने की अपील…
तेज खबर 24 रीवा।


मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की अगुवाई में 19 फरवरी को मनगवां में आयोजित विशाल जनाक्रोश रैली में आम जनता के साथ युवा बेरोजगारों एवं किसानों की अधिक से अधिक सहभागिता को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने विभिन्न गांवों ब्लॉक एवं पंचायतों में भ्रमण कर जनता जनार्दन से जन आक्रोश रैली मनगवां पहुंचने की अपील की। पूर्व निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अंतर्गत जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष वसीम राजा, युवक कांग्रेस शहर के पूर्व अध्यक्ष रामकीर्ति शर्मा, पूर्व पार्षद ब्लॉक अध्यक्ष गुल अहमद, लियाकत अली सहित पदाधिकारियों ने रीवा विधानसभा के ग्राम सगरा, इटौरा, लक्ष्मणपुर, लौवा, कुशहा, एवं कपूरी मे भ्रमण कर आम जनता से चर्चा की व 19 फरवरी को 11 बजे दिन मनगवां में आयोजित विशाल जनाक्रोश रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में सहभागिता निभाने की अपील की।


कांग्रेस ने जनआक्रोश रैली को बताया सत्ता परिवर्तन की शुरुआत
ग्रामीण जनों से चर्चा करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष वसीम राजा ने कहा कि जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है महंगाई चरम पर है, आसमान छूती कीमतों ने गरीबों की थाली से निवाला छीन लिया है। अब समय आ गया है की ऐसी जन विरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जनता जनार्दन को मुखर होना पड़ेगा। युवक कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष राम कीर्ति शर्मा ने जनता जनार्दन से जन आक्रोश रैली में पहुंचने की अपील करते हुए कहा कि तानाशाह भाजपा सरकार के जाने का समय आ गया है। कांग्रेस की जन आक्रोश रैली परिवर्तन की शुरुआत है।
जनसंपर्क दौरान कुशहा सरपंच केसरी उपाध्याय, निलेश पांडे, रामबली सिंह, सुखपथ सिंह, सत्य कुमार सिंह, रविकरन साकेत, उमाशंकर दहिया राजेश कोरी सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …