Breaking News

REWA में 18 कंपनियां युवाओं को देंगी रोजगार के अवसर, जानिए कैसे करें नौकरी के लिए अप्लाई…

12 वीं तक शिक्षित 18 से 35 वर्ष की आयु तक के युवाओं को रोजगार के अवसर…
तेज खबर 24 रीवा।

शिक्षित युवा बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए रीवा में बड़ा अवसर प्रदान किया जा रहा है। रीवा में एक साथ 18 कंपनियों ने युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खोल दिए है। यह अवसर 12वीं तक के शिक्षित युवाओं के लिए है।
दरअसल शिक्षित युवाओं को रोजगार का अवसर देने के लिए हर माह रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। इस क्रम में 24 फरवरी को मॉडल साइंस कॉलेज रीवा में सुबह 10 बजे से जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि मेले में 18 कंपनियां भाग ले रही हैं।

इन 18 कंपनियों में रोजगार के अवसर

इनमें गुडवर्कर प्रा.लि. रीवा, यशस्वी ग्रुप, कपारो, जेड एफ, सिगनेट, आईसर, सिम्बाटेक फार्मा, आईसर बग्गड पीथमपुर तथा यशस्वी ग्रुप, उत्कर्ष, एस.आर.बीपीओ जबलपुर शामिल हैं। मेले में प्रगतिशील बायोटेक रीवा, प्रगतिशील एग्रोटेक रीवा, आई.सी.आई.सी.आई.बैंक जबलपुर, तराशना माइक्रोफाइनेंस जबलपुर, श्रीराम इंश्योरेंस रीवा, अनुसुइया सिक्योरिटी सर्विस प्रा.लि रीवा, एच.डी.एफ.सी लाइफ इंश्योरेंस रीवा, अप्सरा ज्वेलर्स रीवा तथा इनोवेटिव सॉल्यूशन रीवा भी भाग ले रही हैं। मेले में एलर्ट सिक्योरिटी सर्विस रायपुर छत्तीगढ, अर्बन एण्ड रूरल इंश्योरेंस मार्केटिग लिमिटेड रीवा, फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस जबलपुर, कैलिबर सर्पोट सर्विस प्रा.लि. जबलपुर ;एसबीआई क्रेडिट कार्ड मीशो, अखण्ड पर्यावरण सस्थांन रीवा तथा फ्लिप कार्ट रीवा कंपनियां शामिल हैं।

12 वीं तक शिक्षित युवाओं को मिलेगा मौका

उप संचालक ने बताया कि रोजगार मेले में स्नातक तथा स्नातकोत्तर उत्तीर्ण, आईटीआई एवं डिप्लोमाधारी तथा कक्षा आठवीं से 12वीं तक शिक्षित 18 से 35 साल के युवा भाग ले सकते हैं।

इन दस्तावेजों के साथ हो उपस्थित

मेले में आवेदक को मूल अंकसूची तथा उसकी छायाप्रति, निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधारकार्ड अथवा वोटर आईडी, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन तथा दो नवीनतम पासपोर्ट आकार की फोटो के साथ उपस्थित होना होगा। युवाओं को उनकी तकनीकी योग्यता के अनुसार रोजगार का अवसर दिया जाएगा। मेले में उपस्थित होकर इच्छुक आवेदक रोजगार का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …