Breaking News

REWA में बाइकर्स गैंग ने फैलाई दहशत : चाकू से हमला कर मामा भांजे से की मोबाइल लूट, भांजे की हालत गंभीर

विरोध करने पर लुटेरों ने युवक के सीने में घोंपा चाकू, गला रेतने का भी किया प्रयास
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा शहर में आज देर शाम बाइकर्स गैंग ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने बाइक से जा रहे मामा भांजे से चाकू की नोक पर ना सिर्फ मोबाइल लूटा बल्कि विरोध करने पर भांजे पर चाकू से हमला कर दिया है। बदमाशों ने युवक के सीने पर चाकू से दो वार किए जबकि उसका गला भी रेतने का प्रयास किया। घटना के बाद बदमाशों के भागते ही खून से लथपथ पडे़ भांजे को मामा ने अस्पताल पहुंचाया है और सूचना पुलिस को दी।
दरअसल शहर के भीतर हुई लूट की यह सनसनीखेज वारदात चोरहटा व सिविल लाइन थाना के बीच गोड़हर मोड़ के समीप की है। जानकारी के मुताबिक ढेकहा निवासी आयुष साहू पिता राकेश साहू उम्र 22 वर्ष व उसके मामा वीरेन्द्र बाइक मे ंसवार होकर रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे तभी गोड़हर मोड़ के समीप दूसरी बाइक में सवार होकर आए बदमाशों ने मामा भांजे का रास्ता रोककर चाकू की नोक पर दोनों का मोबाइल लूट लिया। घटना के दौरान पीड़ित आयुष ने जब बदमाशों का पीछा करने का प्रयास तो बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए।
सीने पर मारे दो चाकू, गला रेतने का प्रयास
लूट की इस घटना में पीड़ित युवक ने जब बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशों ने उसे जान से मारने की नियत से उसके सीने पर चाकू से दो वार किए जबकि गले में भी चाकू से वार कर दिया। घटना के दौरान चाकू के हमले से घायल युवक के जमीन पर गिरते ही बदमाश मौके से फरार हो गए तों वहीं खून से लथपथ हालत में पडे़ घायल को परिजनों ने आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया है।
मौके पर मची अफरा तफरी
सरेराह लूट की घटना के दौरान युवक पर हुये चाकू से हमले से मौके पर अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया। प्रत्यदर्शियों की मांने तो बदमाशों की संख्या 3 थी जो एक ही बाइक में सवार होकर आए थे। हालांकि घटना के बाद आरोपियों की पहचान नहीं की जा सकी है। फिलहाल घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …