दानापुर एक्सप्रेस की बोगी में हुई घटना, समय रहते पाया गया काबू, बड़ा हादसा टला
तेज खबर 24 बैतूल।
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में आज यात्रियों से भरी ट्रेन की बोगी में अचानक से धुआं निकलते ही हड़कंप मच गया। बोगी के अंदर से धुंआ निकलने पर यात्रियां ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका और ट्रेन के गेट सहित इमरजेंसी खिड़कियों से कूदकर भागने लगे। हालांकि हादसे के वक्त समय रहते काबू पा लिया गया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
दरअसल घटना बैतूल जिले के रेलवे स्टेशन से आउटर हुई जहां दानापुर एक्सप्रेस की जनरल बोगी में अचानक से धुंआ निकलते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक ट्रेन नम्बर 12791 दानापुर से चलकर सिकंदराबाद की ओर जा रही थी तभी जनरल बोगी के इलेक्ट्रिक बोर्ड से धुंआ निकलने पर यात्री दहशत में आ गए और यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन को रोकते ही वहां भागने की कोशिश में जुट गए। घटना की जानकारी मिलते ही बैतूल आरपीएफ, जीआरपीएफ व रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए और दमकल को बुलाकर आग भड़कने से पहले काबू पा लिया।
यात्रियों में मचा रहा हड़कंप
चलती ट्रेन की बोगी में धुंआ निकलते ही बोगी सहित ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच यह खबर आग की तरह फैल गई। यात्रियों ने ट्रेन को चेन पुलिंग कर रोका और दरवाजे के साथ साथ इमरजेंसी खिड़कियों से कूदकर भागने की कोशिश में जुट गई। घटना के दौरान यात्रियों के बीच मची अफरा तफरी के दौरान पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने दमकल की मदद से राहत व बचाव कर स्थिति पर काबू पा लिया जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली है।
आधे घंटे तक रुकी रही ट्रेन
बैतूल रेलवे स्टेशन के आउटर में हुई घटना के बाद ट्रेन आधे घंटे तक रुकी रही। जहां जांच पड़ताल के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। रेलवे अधिकारियों की मांने तो प्रथम द्रष्टया घटना इलेक्ट्रिक बोर्ड में हुई स्पार्किग की वजह से हुई है। हालांकि घटना में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है।