Breaking News

REWA में 6 बदमाशों ने मिलकर की थी सर्राफा कारोबारी से 11 लाख की लूट, 3 गिरफ्तार 3 फरार

लौर पुलिस ने किया बदमाशों को बेनकाब, 2 लाख अधिक कीमती ज्वैलरी बरामद, फरार आरोपियों की तलाश जारी
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा जिले के लौर थाना क्षेत्र में सर्राफा कारोबारी पर हमला कर 11 लाख की लूट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने बेनकाब कर दिया है। पुलिस के मुताबिक सर्राफा व्यापारी को 6 आरोपियों ने मिलकर लूटा था जिनमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि तीन आरोपी अभी भी फरार बताए गए हैं।पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 2 लाख 20 हजार कीमती सामान बरामद कर लिया है। जबकि फरार आरोपियों की सरगर्मी के साथ तलाश की जा रही है।

जानिए क्या है मामला
सर्राफा कारोबारी पर हमला कर ज्वैलरी और नगदी समेत 11 लाख की लूट का खुलासा करते हुए लौर थाना पुलिस ने बताया कि 22 फरवरी को सराफा कारोबारी नंद लाल सोनी निवासी ग्राम बहेरा के साथ अज्ञात आरोपियों ने हमला कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने पीड़ित व्यापारी को चलती हुई बाइक से गिरा कर उन्हें घायल कर दिया और सोने चांदी व नकदी रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए थे। व्यापारी के बैग में तकरीबन 11 लाख कीमती जेवरात व नकदी मौजूद थे, जिसकी शिकायत व्यापारी के द्वारा लौर थाने में दर्ज कराई गई थी। व्यापारी की उक्त शिकायत पर सीसीटीवी फुटेज एवं साइबर सेल की मदद से संदेहियों को पकड़ा गया। जिन्होंने पूछताछ में लूट की इस वारदात को अंजाम देना बताया है।

6आरोपियों ने मिलकर की थी लूट, तीन हुए गिरफ्तार

लौर थाना पुलिस के मुताबिक सर्राफा कारोबारी से हुई लूट की वारदात में कुल 6 आरोपी शामिल थे। जिनमें से अमित पिता रमेश प्रसाद पांडे उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम जमुई थाना मऊगंज, करण रावत पिता अनूप बाबू रावत उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम भांटी थाना मऊगंज सहित विवेक मिश्रा पिता रमेश प्रसाद मिश्रा उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम पन्नी पथरिया थाना मऊगंज को गिरफ्तार किया गया है। जबकि आरोपी विपुल पिता भास्कर दत्त मिश्रा निवासी नौढ़िया थाना लौर, आरिफ अंसारी निवासी मऊगंज व अक्षत द्विवेदी निवासी हटवा थाना नईगढ़ी फरार बताए गए हैं।

फरार आरोपी को संरक्षण देने वाले पिता और भाई गिरफ्तार
लूट की वारदात में शामिल फरार आरोपी विपुल मिश्रा निवासी ग्राम नौढ़िया नंबर 1 थाना लौर को वारदात की जानकारी होने के बाद भी उसे संरक्षण देने सहित फरार करने में अहम भूमिका निभाने वाले आरोपी के पिता भास्कर दत्त मिश्रा सहित आरोपी के भाई निखिल कुमार मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी पुलिस द्वारा सरगर्मी के साथ तलाश की जा रही है।

फरार आरोपी के घर मिली नशे की शीशियां
लूट की वारदात में शामिल फरार आरोपियों के ठिकाने पर दी गई दबिश के दौरान पुलिस को नशीले कफ सीरप की शीशियां मिली है। पुलिस के मुताबिक नशीले कफ सीरप की 17 शीशियां फरार आरोपी विपुल मिश्रा के घर की तलाशी में मिली जिस दौरान आरोपी विपुल के पिता सहित भाई को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है।

वारदात के खुलासे में इनकी भूमिका रही अहम

सर्राफा व्यापारी से हुई लूट की वारदात का खुलासा करने में लौर थाना प्रभारी निरीक्षक केपी त्रिपाठी, उप निरीक्षक नेहा घारू, सहायक उपनिरीक्षक अंगद प्रसाद शुक्ला, प्रधान आरक्षक गोवर्धन प्रसाद, जय प्रकाश रावत, राजाराम सोनी, आरक्षक अखिल सिंह, अरुणेंद्र सिंह, राम भजन सिंह, देवेश चौबे, नरेंद्र मकोड़े, अरविंद बेनल, थाना प्रभारी मऊगंज एवं उनकी टीम व साइबर सेल प्रभारी वीरेंद्र सिंह सहित उनकी टीम की अहम भूमिका रही है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …