Breaking News

REWA सहित MP के 14 जिला अस्पतालों में बढ़ेंगे 1400 बेड, हर अस्पताल में 7.5 करोड़ रुपए होंगे खर्च

प्रदेशभर के अस्पतालों में 1 अरब 12 करोड़ होंगे खर्च, दो सिविल अस्पतालों में भी बढ़ेंगे बेड

तेज खबर 24 रीवा।


देश और प्रदेश में कोरोना जैसी महामारी से सबक लेने के बाद शासन और प्रशासन चिकित्सा व स्वास्थ्य को लेकर लगातार गंभीर बना हुआ है। देश में कोरोना की 3 लहरों ने जो तबाही का मंजर दिखाया है उससे सबक लेने के बाद अस्पतालों में बेडों की संख्या बढ़ाई जा रही है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान मरीजों की बहुतायत संख्या के चलते अस्पतालों में बेडों की कमी के साथ.साथ चिकित्सा उपकरण और ऑक्सीजन की कमी जैसी गंभीर समस्याओं से जूझना पड़ा था। इन तमाम परिस्थितियों को देखने के बाद सरकार दोबारा इन गलतियों को दोहराना नहीं चाहती है। ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 14 जिलों के जिला अस्पतालों में मरीजों के लिए बेडों की संख्या बढ़ा रही है। स्वास्थ्य विभाग की मांने तो रीवा सहित प्रदेश के 14 जिला अस्पतालों में 1400 बढ़ाए जाएंगे जिसके लिए एक अरब 12 करोड़ खर्च किए जाएंगे।

इन जिला अस्पतालों में बढ़ाए जाएंगे बेड
प्रदेश के जिन अस्पतालों में बेडों की संख्या बढ़ाई जाएगी उनमें रीवा जिला अस्पताल सहित भोपाल, नरसिंहपुर, सिवनी, सागर, छतरपुर, बुरहानपुर, विदिशा, उज्जैन,सतना, जबलपुर, दमोह, मंदसौर और श्योपुर शामिल है। इसके अलावा सिविल अस्पताल शाजापुर और ग्वालियर में भी बेडों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

एक अस्पताल में खर्च होंगे 7.5 करोड़ रुपए

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिला अस्पतालों में बेड बढ़ाने के लिए 7.5 करोड़ रूपए हर अस्पताल में खर्च होंगे। सिविल अस्पताल शाजालपुर में 50 बिस्तरों के लिए 3.5 करोड़ रुपए और ग्वालियर सिविल अस्पताल के लिए 3.68 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …