जर्जर सड़क और तेज गति बनी हादसे की वजह, 45 से ज्यादा यात्री थे बस में सवार…
तेज खबर 24 सिंगरौली।
सिंगरौली जिले में आज दोपहर यात्रियों से खचाखच भरी बस भीषड़ सड़क हादसे का शिकार हो गई। तेज गति से जा रही बस जर्जर सड़क में अनियंत्रित होकर पलट गई जिस दौरान बस में सवार 35 से अधिक यात्री घायल हो गए है।
हादसे में घायल हुये यात्रियों को देवसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र ले जाया गया है जिनमें से 4 यात्रियों की हालत गंभीर होने के कारण 2 को बैढ़न ट्रामा सेंटर भेजा गया है जबकि 2 को रीवा संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
दरअसल हादसा आज दोपहर सिंगरौली के देवसर में हुआ जहां सीधी जिले से सिंगरौली की ओर जा रही द्विवेदी ट्रेवल्स की बस देवसर के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत व बचाव कार्य करते हुये बस में फंसे हुये घायल यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला है और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
45 से ज्यादा यात्री थे बस में सवार
प्रत्यक्षदर्शियों की मांने तो बस में 45 से अधिक यात्री सवार थे। सभी यात्री सीधी से सिंगरौली जाने वाली द्विवेदी ट्रेवल्स की बस में सवार थे जो अचानक से बस के पलट जाने के कारण हादसे का शिकार हो गए। देवसर पुलिस के मुताबिक हादसे में किसी भी यात्री की जान नहीं गई है। बस हादसे में 35 से ज्यादा यात्री घायल हुये हैं जिनमें अधिकांश घायलों को देवसर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया है जबकि गंभीर रुप से घायल हुये यात्रियों को बैढ़न ट्रामा सेंटर सहित रीवा के एसजीएमएच रेफर किया गया है।
ओव्हरटेक के चक्कर में पलटी बस
बताया जा रहा है कि सीधी से सिंगरौली जाने वाली द्विवेदी ट्रेवल्स की बस अपने निर्धारित समय से लेट थी। चालक रुट का समय कवर करने के चक्कर में तेज गति से दौड़ाते हुये आंगे जा रही दूसरी बस को ओव्हर टेक करने के प्रयास में था जिस दौरान जर्जर सड़़क के चलते बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। हांलाकि हादसे की सही वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।