Breaking News

मां के साथ केन्द्रीय जेल में बंद 5 साल के बच्चे को मिली रिहाई, जेल प्रबंधन ने बच्चे को किया नानी के सुपुर्द

विचाराधीन महिला बंदी के साथ जेल में था मासूम बच्चा, 5 साल से अधिक उम्र होंने पर बच्चे को मिली रिहाई, अब नानी करेगी देखरेख
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा के केंन्द्रीय जेल मे विचाराधीन बंदी के रुप में बंद महिला के बच्चे को आज जेल से रिहाई मिली है। जेल प्रबंधन ने बच्चे को उसकी मां की सहमति से नानी के सुपुर्द किया है।
दरअसल रेखा शुक्ला नाम की महिला मादक पदार्थ की अवैध बिक्री के आरोप में एनडीपीएस एक्ट के अपराध में रीवा केंन्द्रीय जेल में बंद है। जेल जाते वक्त महिला के बच्चे की उम्र 5 वर्ष से कम थी जिसे मां के साथ ही जेल भेजा गया था जहां काफी समय गुजरने के बाद जब बच्चे की उम्र 5 साल 4 माह की हुई तो उसे पठन पाठन के लिये मां की सहमति से नानी के सुपुर्द किया गया। जेल प्रबंधन द्वारा बच्चे को रिहा करने के बाद अब उसकी देखरेख शिक्षा दीक्षा एवं पालन पोषण उसकी नानी करेगी। बच्चे के सुपुर्दगी से पहले बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष ममता नरेन्द्र सिंह की सहायता से उनके परिजनों से काउंसलिंग एवं चर्चा कर उसकी नानी को प्रदान किया गया।
जेल अधीक्षक सतीश उपाध्याय ने बताया कि रीवा जेल में वह पढ़ना.लिखना सीख गया है। उसे बाहर स्कूल में भर्ती कराकर पढ़ाने एवं अच्छा लालन.पालन करने के लिये जेल अधीक्षक ने 500 रूपये नगद देकर प्रोत्साहित किया।

बच्चे की सुपुर्दगी में ये रहे मौजूद
जेल में मां के साथ बंद बच्चे को उसकी नानी को सुपुर्द करने के दौरान जेल उप अधीक्षक रविशंकर सिंह, राघवेश अग्निहोत्री, वरिष्ठ कल्याण अधिकारी डीके सारस सहायक अधीक्षक संजू नायक, प्रशांत सिंह चौहान, संगीत शिक्षा राजेश शुक्ला एवं शिक्षक राजीव तिवारी, स्वदीप सिंह तथा सहायक उपेन्द्र द्विवेदी, श्याम सुंदर दुबे एवं प्रहरी, अधिकारी, कर्मचारी, उपस्थित थे।
मां के साथ जेल में बंद बच्चे को मिली रिहाई,

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …