Breaking News

दो दिन से लापता 60 साल की बुजुर्ग महिला की पड़ोसी के कुएं में मिली लाश, जानिए क्या है मामला…

कुएं में गिरने से मौत की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा में 2 दिन पूर्व लापता हुई 60 साल की बुजुर्ग महिला की लाश आज पड़ोसी के खेत में बने कुएं में मिली है। महिला का शव मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुये शव कुएं से बाहर निकलवाकर पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया है और मामले को जांच में लिया है।
दरअसल रीवा में बुजुर्ग महिला का शव मिलने का यह मामला बिछिया थाना के लक्ष्मणपुर का है जहां लक्ष्मणपुर निवासी मंगल कुशवाहा के खेत में महिला का शव देखा गया। कुएं में महिला की लाश मिलने की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल जहां ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के बाद दलबल के साथ मौके पर पहुंचे बिछिया थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया है। शव की पहचान दो दिन से लापता चल रही लक्ष्मणपुर निवासी श्यामवती कुशवाहा पति रामेश्वर कुशवाहा 60 वर्ष के रुप में की गई है।

मानसिक रुप से विक्षिप्त थी महिला
परिजनों की मांने तो महिला मानसिक रुप से विक्षिप्त थी जिसकी दिमागी हालत ठीक ना होने के कारण वह गांव में इधर उधर भटकती रहती थी। इसके अलावा महिला मिर्गी रोग से भी ग्रसित थी। परिजनों बताया कि महिला 2 दिन पूर्व अचानक से लापता हो गई जिसकी तलाश के दौरान आज उसका शव कुएं में मिला है।. आशंका जताई जा रही है कि कुंए में गिरकर महिला की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …