1 मार्च से 5 मार्च तक जिलेभर में चलाया गया अंकुर अभियान, सरकारी कार्यालयों में किया गया पौधरोपण
तेज खबर 24 रीवा।
जिले भर में एक मार्च से पांच मार्च तक अंकुर अभियान चलाया गयी। अभियान के तहत जिले भर में पौधरोपण किया गया। उद्यानिकी विभाग द्वारा इस अवधि में 10 हजार 387 पौधे रोपित किए गए। इसमें पांच हजार 467 पौधे उद्यानिकी विभाग की विभिन्न नर्सरियों तथा शासकीय कार्यालय परिसरों में रोपित किए गए। अभियान के तहत उद्यानिकी कृषकों द्वारा चार हजार 920 पौधे रोपित किए गए। इनमें मुख्य रूप से आमए आंवलाए नींबूए अमरूद जैसे फलदार पौधे शामिल हैं।
इस संबंध में सहायक संचालक उद्यानिकी योगेश पाठक ने बताया कि अंकुर अभियान के तहत विकासखण्ड रीवा में उद्यान विकास अधिकारी एसएन शर्मा द्वारा तीन हजार 244, सुमित कुमार द्वारा एक हजार 120, डॉ. वंदना द्विवेदी द्वारा 217 तथा शालिनी पाण्डेय द्वारा 590 पौधे रोपित कराए गए। रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड में ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी यादवेन्द्र सिंह ने 24, रवि सिंह ने 895, वंदना द्विवेदी ने 80 पौधे रोपित कराए। विकासखण्ड गंगेव में श्रद्धा मिश्रा ने 30, विकासखण्ड हनुमना में सत्येन्द्र गौतम ने 40, विकासखण्ड सिरमौर में श्रीमती मीतू सिंह ने दो हजार 138 तथा विकासखण्ड जवा में अनुज कुमार ने एक हजार 680 पौधे रोपित कराए। जिला कार्यालय में पदस्थ अधिकारियों तथा कर्मचारियों में से श्रीमती विमला शुक्ला द्वारा 65, मनीष द्विवेदी द्वारा एक तथा तरूणेन्द्र द्विवेदी द्वारा 283 पौधे रोपित कराए गए।