Breaking News

कांग्रेस नेता के निधन के ठीक एक माह बाद पुत्र पर दर्ज हुई एफआईआर, जानिए क्या है वजह….

पुलिस ने एफआईआर रजिस्टर्ड कर उच्च स्तरीय जांच की कही बात
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा में कांग्रेस नेता के निधन के ठीक एक माह बाद पुलिस ने उनके पुत्र पर एफआईआर रजिस्टर्ड किया है। आरोप है कि कांग्रेस नेता के पुत्र ने पसारा अधिनियम यानी सुरक्षा अधिनियम का उल्लंघन करते हुये गार्डो को वर्दी पहनाकर सुरक्षा में तैनात किया था। उक्त मामले में पुलिस ने एफआईआर रजिस्टर्ड करते हुये जांच करने की बात कही है।
दरअसल जिन कांग्रेस नेता के पुत्र पर एफआईआर रजिस्टर्ड की गई है वह कोई और नहीं बल्कि रीवा के सुप्रसिद्ध व्यवसायिक काम्प्लेक्स जॉन टावर के संचालक व कांग्रेस नेता रहे रज्जी जॉन के पुत्र शेरोन जॉन है। शेरोन जान पर सुरक्षा अधिनियम का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक शहर की अमहिया थाना पुलिस ने शेरोन जॉन के विरूद्ध धारा 419 सहित सुरक्षा अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

जानिए क्या कहा पुलिस ने
कार्यवाही के संबंध में अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने जानकारी देते हुये बताया कि शेरोन जॉन के द्वारा पसारा एक जो अधिनियम होता है सुरक्षा अधिनियम सिक्योरिटी लगाने का उसका उल्लंघन किया है और खुद से ही अपने शेरोन रेसोडेंसी नाम से कुछ लोगों को वर्दी पहनाकर सुरक्षा गार्ड में लगा दिया है। मामले में सरुक्षा अधिनियम का उल्लंघन पाए जाने पर शेरोन जॉन के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।

नोटिश भेजकर पुलिस ने मांगा था जवाब
बिना रजिस्ट्रेशन सुरक्षा में बतौर वर्दीधारी गार्ड तैनात किए जाने के मामले में पुलिस ने शेरोन जॉन को नोटिश जारी कर इस संबंध में जवाब मांगा था। पुलिस द्वारा भेजी गई नोटिश का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर एफआईआर रजिस्टर्ड किया गया है और उच्च स्तरीय जांच की बात कही जा रही है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …