Breaking News

दोना पत्तल की फैक्ट्री में लगी भीषण आग : धू धूकर जली फैक्ट्री, मशीनें व दोना पत्तल जलकर राख

रीवा गुढ़ हाइवे मार्ग में स्थित फैक्ट्री में हुआ हादसा, दमकल की मदद से आग पर पाया गया काबू
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा गुढ़ हाइवे मार्ग पर आज सुबह एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग से हड़कंप मच गया। यह आग दोना पत्तल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी जिस दौरान पहले तो स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन जब आग ने विकराल रुप धारण कर लिया तो मौके पर दमकल को बुलाया गया जिसके बाद आग पर काबू पाया गया है।
जानकारी के मुताबिक रीवा के गुढ़ व सिटीकोतवाली थाने की सीमा पर स्थित रीठी गांव में वीरेन्द्र पटेल के द्वारा दोना व पत्तल बनाने की फैक्ट्री संचालित की जाती है। आज सुबह तकरीबन अज्ञात कारणों के चलते फैक्ट्री में लगी आग ने भयावह रुप धारण कर लिया। आग लगते ही पहले तो स्थानीय लोग बल्टियों के सहारे पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश करते रहे लेकिन जब आग ने थमने का नाम नहीं लिया तो दमकल को बुलाया गया जहां दमकलकर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया है।

मशीनरी उपकरण सहित निर्मित दोना पत्तल जलकर खाक
फैक्ट्री में आग लगने से दोना पत्तल बनाने वाली मशीनरी उपकरण के साथ बनाए गए दोना पत्तल जलकर खाक हो गए है। पीड़ित की मांने तो फैक्ट्री में आग लगने से उन्हें लाखोंं का नुकसान हुआ है। इधर आग लगने का सही कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, प्रथम द्रष्टया शार्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है फिलहाल पुलिस घटना का सही कारण जानने मामले को जांच में लिया है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …