Breaking News

रीवा में शराब तस्करों के बीच जारी है गैंगवार, एक सप्ताह में दूसरी घटना, पुलिस बनी मोहरा…

बोलेरो वाहन में लोड शराब की खेप लूट ले गए तस्कर, पुलिस को दुर्घटनाग्रस्त हालत में खड़ी मिली बोलेरो
सूत्र वाहन में लोड थी 40 पेटी शराब पुलिस को मिली सिर्फ 6 पेटी शराब
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा में इन दिनों शराब तस्करों के बीच गैंगवार की घटना आम हो चुकी है। यहां एक सप्ताह के भीतर शराब तस्करों के बीच गैंगवार की दूसरी घटना प्रकाश में आई है। घटना शहर के बिछिया थाना क्षेत्र में हुई जहां सोमवार की अल सुबह तकरीबन 4 बजे तस्करों ने शराब की खेप से लोड वाहन को रोक लिया जिस दौरान दोनों पक्षों के बीच हुई गैंगवार में वाहन को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इतना ही सूत्रों की मांने तो घटना के दौरान दोनों पक्ष की ओर से फायरिंग भी हुई और तस्कर वाहन में लोड शराब लूट कर फरार हो गए। हांलाकि बिछिया पुलिस को गैंगवार के इस घटना की कानोकान खबर नहीं लगी और वाहन क्षतिग्रस्त हालत में खडा मिला जिसमें महज 6 पेटी शराब लोड मिली है जबकि सूत्र बताते है कि वाहन में 40 पेटी शराब लोड थी, ऐसे में साफ जाहिर होता है कि तस्कर 34 पेटी शराब गायब कर 6 पेटी शराब छोड़कर पुलिस को सूचना दे दी।

पुलिस को मोहरा बनकर तस्कर कर रहे पुलिस का काम

गौरतलब है कि रीवा में शराब तस्करों के बीच चल रहे गैंगवार के खेल में पुलिस महज एक मोहरा बनकर रह गई है। तस्कर पुलिस को बिना सूचना दिए ही खुद पुलिस का काम करते हुये शराब की अवैध खेप पकड़कर लूटपाट करते है जिसके बाद पुलिस को गुमराह करते हुये चंद शराब की शीशिया देकर कायमी कराते है।

एक सप्ताह में दूसरी घटना
बता दें कि हाल ही में शहर के समान थाना क्षेत्र में पुलिस को एक लावारिश हालत में दुर्घटनाग्रस्त कार खड़ी मिली थी जिसमें पुलिस को मात्र 6 पेटी शराब रखी मिली जबकि कार में 14 पेटी शराब लोड थी जिसे तस्कर लूट ले गए थे। सप्ताहभर पूर्व समान थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद अब दूसरी घटना बिछिया क्षेत्र में हुई जहां तस्करों ने गैंगवार की घटना को अंजाम दिया है।

क्या कहते है सूत्र
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बिछिया पुलिस को लावारिश हालत में खड़ी मिली दुर्घटनाग्रस्त बोलेरों में जिले के ही एक शराब दुकान से तस्करों द्वारा 40 पेटी देशी शराब सीधी जिले के लिये लोड की गई थी। लेकिन तस्कर सीधी की वजाय इसे शहर ले आए जिस दौरान अवैध शराब की खेप पर निगरानी रखने वाली गैंग ने अवैध खेप को पकड़ लिया जिस दौरान गोली चालन सहित वाहन में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम देते हुये तस्कर 40 में से 34 पेटी शराब लूट ले गए जबकि महज पुलिस के लिये महज 6 पेटी शराब छोड़ गए और पुलिस अब इस पर कायमी कर रही है।

पुलिस का कहना है
कार्यवाही को लेकर बिछिया थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने बताया कि डायल 100 को मिली सूचना के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहन को खौर लक्ष्मणपुर के समीप लवारिश हालत में पाया गया है। वाहन पूरी से दुर्घटनाग्रस्त था जिसमें 6 पेटी शराब लोड मिली है। पुलिस की मांने तो संभवतः शराब की खेप सीधी से लाई जा रही थी। फिलहाल अज्ञात के विरुद्ध अपराध दर्ज कर वाहन मालिक सहित तस्करों के संबंध में पता लगाया जा रहा है। बहरहाल अब देखना यह है कि पुलिस आखिर कब तक मोहरा बनी रहती है और तस्करों का यह खेल कब तक चलता है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …