Breaking News

रीवा में फिर चली हवा में गोलियां : आधा दर्जन बदमाशों ने घर के सामने हंगामा कर हवा में दागी गोलियां

शहर के अमहिया थाना क्षेत्र में रात 11 बजे हुई घटना, पुलिस ने 1 आरोपी को किया गिरफ्तार
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा शहर में इन दिनों गोली चालन व चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। दो दिन पूर्व ही शहर के बिछिया थाना क्षेत्र में हुई गोली चालन की घटना के बाद अब अमहिया में बदमाशों ने हवा में गोली चलाते हुये दहशत फैला दी है। घटना रात 11 बजे अमहिया मोहल्ले की है जहां बाइक सवार बदमाशों ने एक घर के सामने ना सिर्फ जमकर हंगामा किया बल्कि हवा में फायरिंग करते हुये मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिससे घटना के संबंध में पूंछताछ की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक अमहिया निवासी रोशन गुप्ता के घर के बाहर रात तकरीबन 11 बजे अलग अलग बाइकों में सवार होकर आए आधा दर्जन बदमाशों ने ना सिर्फ गाली गलौज करते हुये जमकर उत्पाद मचाया बल्कि हवा में गोलियां भी दागी। घटना के दौरान पीड़ित परिवार के लोग कुछ देर के लिये घर में कैद हो गए। मोहल्ले में शोर शराबे की आवाज सुनकर जब लोगों की भीड़ एकत्रित हुई तो बदमाश हवा में फायर करते हुये मौके से फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक मामले में प्रत्यूश पटेल नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पुराने विवाद का बदला लेने पहुंचे थे आरोपी
बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक रोशन का आरोपियों से पुराना विवाद है और उसी विवाद का बदला लेने के लिये आरोपी मोहल्ले में पहुंचे थे। पुलिस की मांने तो आरोपी और पीड़ित के बीच दो माह पूर्व विवाद हुआ था जिस पर पीड़ित के विरुद्ध समान थाने में मारपीट का अपराध भी दर्ज हुआ था और पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था। माना जा रहा है कि दो माह पूर्व हुये विवाद का बदला लेने आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …