Breaking News

फांसी का फंदा लेकर हाईटेंशन लाइन के टावर में चढे़ किसान : मुआवजा नहीं मिलने पर फांसी लगाने की दी धमकी

जमीनों पर खड़े टावर और खींची गई लाइन के एवज में मांग रहे मुआवजा, प्रशासन पर अनदेखी का आरोप
तेज खबर 24 सतना।


सतना जिले में जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर आज एक साथ तीन किसान हाईटेंशन लाइन के टावर में चढ़ गए। किसानों ने टावर में रस्सी से बने फांसी का फंदा बांधकर मुआवजा ना मिलने पर सुसाइड की धमकी दी। यहां किसानों के टावर में चढ़ने की सूचना के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी काफी समय तक मौके पर पहुंचे जिससे किसानों का आक्रोश और भी बढ़ता गया।
दरअसल मामला सतना के उचेहरा तहसील के ग्राम पिथौराबाद का है जहां प्रशासन से मुआवजे की मांग को लेकर एक साथ तीन किसान हाईटेंशन लाइन के ऊंचे टावर में चढ़ गए। किसानों के द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ था तो वहीं सूचना के काफी देर बाद पुलिस व स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और आक्रोशित किसानों को समझाइस देने का प्रयास किया।

जानिए क्या है मामला
प्रशासन से मुआवजे की मांग को लेकर टावर में चढे़ पिथौराबाद निवासी किसान रामनाथ कोल, विद्याधर द्विवेदी व कमलभान उर्मलिया ने बताया कि उनके खेतों से खींची गई हाईटेंशन लाइन व खडे़ किए गए टावर के एवज में मुआवजे के लिये उनके द्वारा कलेक्ट्रेट में आवेदन प्रस्तुत किया था। किसानों के आवेदन पर राशि भुगतान का आदेश भी जारी हुआ लेकिन प्रशासन ने उनका भुगतान नहीं किया। किसानों ने कहा कि वह मुआवजे की मांग को लेकर अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर काट काटकर थक गए है ऐसे में अब उनके सामने सिवाय फांसी लगाने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है।
जानिए क्या है किसानों की मांग
अपनी जमीन के मुआवजे की मांग करने वाले किसान 12 लाख रुपए टावर और 3 हजार रुपए प्रति रनिंग मीटर की दर पर बिछाई गई लाइन के एवज में मुआवजे की मांग कर रहे है। किसानों का कहना है कि यह राशि शासन की गाइड लाइन के अनुसार है जिससे देने में प्रशासन आनाकानी कर रहा है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …