मोटरसाइकल मकैनिक की बाइक ले उड़े चोर, बाइक खड़ी कर काम करता रहा मकैनिक और गायब हो गई बाइक
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर को इन दिनों वाहन चोर गिरोह ने अपनी जद में ले रखा है। यहां पलक झपकते ही गाड़ी चोरी करने वाले शातिर चोर लगातार वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुला चैलेंज कर रहे हैं। मात्र 1 सप्ताह के अंदर दर्जनों वाहन चोरी हो चुके है। लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली के खाली है।
इसी कड़ी में एक बार फिर मंगलवार की शाम सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट के पीछे एक शातिर चोर का चोरी करने का शातिराना अंदाज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इस घटना में वाहन मालिक बगल में काम कर रहा था और चोर गाड़ी लेकर रफूचक्कर हो गया।
फरियादी फोर्ट रोड निवासी अकरम खान ने बताया कि वह अपनी गाड़ी खड़ी करने के बाद उसका प्लग निकाल लेता था जिससे गाड़ी चोरी ना हो लेकिन शातिर चोर ने पहले गाड़ी का लॉक तोड़ा इसके बाद फरियादी के दुकान के बगल से प्लग खरीद कर गाड़ी में लगाया और गाड़ी लेकर रफूचक्कर हो गया।
जनकारी के मुताबिक फरियादी मोटरसाइकिल का मकैनिक है जो अपनी दुकान में बाइक रिपेयरिंग का काम कर रहा था तभी आरोपी ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। घटना की शिकायत फरियादी के द्वारा सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई गई है।