Breaking News

रीवा के रसिया मोहल्ले में बवाल : दो पक्षों में विवाद के बाद उपद्रवियों ने जमकर की पत्थरबाजी, निगमकर्मियों व राहगीरों को बनाया निशाना

हंगामे के बीच पहुंचा भारी पुलिस बल, पत्थरबाजी में स्थानीय महिलाएं सहित राहगीर हुये घायल, घंटो चला बवाल
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा शहर में बुधवार को जहां होली के त्योंहार के मद्देनजर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिये एसपी की अगुवाई में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा था तो वहीं दूसरी ओर शहर के मुख्य बाजार शिल्पी प्लाजा से सटे रसिया मोहल्ले में हुये बवाल के बाद उपद्रवियों ने जमकर पत्थरबाजी की।
शहर के मुख्य बाजार के बीच हुई पत्थरबाजी के दौरान उपद्रवियों ने नगर निगम के कर्मचारियों सहित राहगीरों को अपना निशाना बनाया जिस दौरान कुछ राहगीर सहित स्थानीय महिलाएं पत्थर लगने से घायल हुई है। दरअसल यह विवाद मोहल्ले के दो पक्षों के बीच शुरु हुआ जहां शराब के नशे में दो पक्षों का यह विवाद सड़क पर आ गया और उपद्रवियों ने सड़़क पर हंगामा करते हुये पत्थरबाजी शुरु कर दी। शहर के बीचां बीच चल रहे इस हंगामे की खबर मिलते ही अमहिया और सिविल लाइन थाने का पुलिस बल सहित सीएसपी मनोज वर्मा मौके पर जा पहुंचे और हंगामे को शांत कराने का प्रयास किया।

नगर निगम की कार्यवाही पर फूटा गुस्सा
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व ही रसिया मोहल्ले में नगर निगम द्वारा आवासीय पट्टे पर व्यवसायिक कार्य कर रहे लोगों की दुकानों को धराशाई कर दिया था। निगम की इस कार्यवाही को लेकर कल रात मोहल्ले के दो पक्षों में विवाद हो गया और मारपीट शुरु हो गई। मोहल्ले के दो पक्षों में हुआ विवाद देखते ही सड़क पर आ गया और उपद्रवियों ने सड़क पर सफाई का काम कर रहे निगमकर्मियों पर पत्थरबाजी शुरु कर दी। हांलाकि इस घटना में निगमकर्मी तो बाल बाल बच गए लेकिन उपद्रवियों के पत्थर का निशाना कुछ राहगीर बने।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
शहर के मुख्य बाजार से सटे मोहल्ले में उपद्रव करते हुये पत्थरबाजी करने वाले संतोष रावत नाम के शख्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस घटना में मोहल्ले की ही माला व शिवकली नाम की महिला घायल हुई है। फिलहाल पुलिस ने रात में ही मामले को शांत करा दिया था और त्यौहार के बीच दोबारा विवाद की स्थिति निर्मित ना हो एहतियात के तौर पर बल लगा दिया गया है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …