Breaking News

REWA में पुलिस की होली : IG SP ने जमकर उड़ाया गुलाल, डीजे की धुन पर नाचे पुलिसकर्मी

पुलिस लाईन में आयोजित हुआ पुलिस परिवार का होली उत्सवए एक दूसरे रंग लगाकर दी बधाई…
तेज खबर 24 रीवा


होली के दिन आमजन की सुरक्षा में ड्यूटी करने वाली पुलिस ने आज दूसरे दिन होली मनाई है। रीवा में पुलिस की होली आज पुलिस लाईन परिसर में आयोजित हुई। इस मौके पर रीवा जोन आईजी सहित डीआईजी व एसपी पुलिस लाईन पहुंचे और रंग लगाकर एक दूसरे को होली बधाई दी।
पुलिस लाईन में होली उत्सव के दौरान मौजूद पुलिस कर्मियों ने अधिकारियों के साथ ना सिर्फ जमकर रंग और गुलाल उड़ाया बल्कि डीजे की धुन पर नाचते नजर आए। गौरतलब कि होली जैसे सबसे बड़े त्यौहार पर पुलिस जवान आमजन की सुरक्षा और शांति के लिए अपने परिवार से ना सिर्फ दूर रहते हैं बल्कि ड्यूटी के कार रंग तक नहीं लगातेए ऐसे पुलिस ने भी अब रिवाज बना लिया है वे दूसरे दिन होली मनाएंगे और इस बार भी रीवा की पुलिस लाइन में होली उत्सव का यह आयोजन हुआ।
आज पुलिस की होली मे अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक एक दूसरे के जमकर होली खेली है। होली के इस विशेष मौके पर फाग गीत का भी आयोजन किया गया जिस दौरान जमकर ढोल और मंजीरे बजे एपुलिस की होली उत्सव के दौरान सबसे खूबसूरत नजारा आईजी और एसपी का अपने मातहत कर्मचारियों के साथ डीजे पर डांस करते नजर आए।
एसपी नवनीत भसीन ने कहा कि होली के दूसरे दिन पुलिसकर्मी होली मना रहे है। यह दस्तूर हो चुका है पुलिस कर्मी होली के दूसरे दिन होली मनाते है। एएसपी का कहना है कि होली व अन्य त्योहार पर पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी करते है। होली के दिन भी की थी। इसके चलते आज पुलिस कर्मी होली खेलते है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …