18 से 35 वर्ष की आयु के बेरोजगारों की 8वीं से 12वीं पास की योग्यता अनिवार्य, 8 से 25 हजार तक का वेतन
तेज खबर 24 रीवा।
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत बेरोजगार युवकए युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला रोजगार कार्यालयए यशस्वी ग्रुप रीवा एवं टीआरएस कालेज रीवा के संयोजन में 26 मार्च को टीआरएस कालेज रीवा में एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। रोजगार मेले में 18 कंपनियाँ शामिल होगी।
उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि रोजगार मेले में 26 मार्च को प्रातरू 10 बजे से 2 बजे तक अभ्यर्थियों का पंजीयन किया जायेगा। रोजगार मेले में शामिल होने के लिये अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता 8वीं से 12वीं उत्तीर्णए स्नातक, स्नातकोत्तर उत्तीर्ण आईटीआई एवं डिप्लोमा होनी चाहिये। अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच हो, कंपनी वाइज अलग.अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है। कंपनी द्वारा अभ्यर्थी के चयन करने पर उसे 8 हजार रूपये से 25 हजार रूपये तक वेतन मिलेगा।
यह दस्तावेज जरुरी
कंपनी के नियमानुसार रोजगार मेले में शामिल होने के लिये अभ्यर्थी अपने साथ मूल अंक सूची की छाया प्रति, निवास प्रमाण पत्र की छाया प्रति, आधार कार्ड या वोटर आईडी, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन आवश्यक है एवं नवीनतम पासपोर्ट साइज 2 फोटो साथ लेकर आये।
इन कंपनियों में मिलेंगे रोजगार के अवसर
उप संचालक ने बताया कि रोजगार मेले में यशस्वी ग्रुप (कपरो, जेड एफ, सिगनेट, आईसर, सिम्बाटेक फार्मा, आईसर बग्गड़ पीथमपुर) इन्फ्रोड्राइव इण्डिया, बद्रिका मोटर्स रीवा, इण्डिया मार्ट रीवा, जस्ट डायल, बजाज एलायंस रीवा, वर्क टूगेदर रीवा रियल इस्टेट कंपनी रीवा, डिगबाल सिक्योरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड रीवा, कोडर टेक रीवा, ग्रोथ आर्गेनिक एग्रीकल्चर प्रा. लि. जबलपुर, प्रगतिशील बायोटेक रीवा, श्री राम इन्श्योरेंस रीवा, एचडीएफसी लाइफ इन्श्योरेंस रीवा, इनोवेटिव साल्यूसन रीवा, ग्रो फास्ट जबलपुर एवं कैलीबर बिजनेश सपोर्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड जबलपुर ;एसबीआई क्रेडिट कार्डए मीशोद्ध कंपनी शामिल होगी।