Breaking News

रोजगार सम्मेलन में 14 विभागों की लगेगी प्रदर्शनियां : योजनाओं से स्वरोजगारियों को किया जाएगा लाभान्वित…

रीवा के एसएएफ ग्राउण्ड में आयोजित होगा सम्मेलनए सीएम शिवराज होंगे सम्मेलन में शामिल…
तेज खबर 24 रीवा।


राज्य स्तरीय रोजगार सम्मेलन अब 31 मार्च को रीवा के एसएएफ ग्राउण्ड में आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होंगे। सम्मेलन में विभिन्न विभागों की योजनाओं से स्वरोजगारियों को लाभान्वित किया जाएगा। सम्मेलन स्थल में 14 विभागों द्वारा विभागीय प्रदर्शनियां आयोजित की जा रही हैं। इस संबंध में अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि सामाजिक न्याय विभाग द्वारा दिव्यांगों को उपलब्ध कराए जा रहे कृत्रिम अंगों तथा सहायक उपकरणों का प्रदर्शन किया जाएगा।
कृषि विभाग की प्रदर्शनी में जैविक खेती एवं उन्नत कृषि उपकरण प्रदर्शित किए जाएंगे। कृषि विज्ञान केन्द्र की प्रदर्शनी में उन्नत बीजों, मशरूम की खेती एवं मधुमक्खी पालन को प्रदर्शित किया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग की प्रदर्शनी में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य तथा टीकाकरण को प्रदर्शित किया जाएगा।
पशुपालन विभाग द्वारा पशुपालन से स्वरोजगार सृजन एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रदर्शनी में सही पोषण देश रोशन का संदेश दिया जाएगा।
शिक्षा विभाग की प्रदर्शनी में शिक्षा से रोजगार सृजन एवं वन विभाग की प्रदर्शनी में एक जिला एक उत्पाद के तहत बांस उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा।

नवकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा सोलर पावर प्लांट तथा उद्योग विभाग द्वारा सफल उद्यमियों की सफलताओं का प्रदर्शन किया जाएगा।
रोजगार सम्मेलन में अनुसूचित जाति एवं जनजातीय कार्य विभागए खाद्य विभागए एमपीआईडीसी तथा राजस्व विभाग द्वारा भी प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …